Ranbir Kapoor बेटी Raha को बुक पढ़ाते आए नजर, Alia Bhatt ने पोस्ट कर 'Animal' के लिए लिखा दिल छू लेने वाला नोट
Animal Movie रणबीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट ने अपने लविंग हसबैंड की एनिमल में उम्दा परफॉर्मेंस के लिए तारीफ की है। साथ ही पति रणबीर के लिए एक खास पोस्ट कर दिखाया है कि वह अपनी बेटी राहा के साथ कैसे टाइम स्पेंड करते हैं। आलिया ने रणबीर की तारीफ में एक क्यूट नोट भी लिखा है। देखिए उनका पोस्ट।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Alia Bhatt Post For Ranbir Kapoor: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने पति रणबीर कपूर की तारीफ करने का कोई मौका नहीं गंवाती हैं। हाल ही में, रणबीर की फिल्म 'एनिमल' रिलीज हुई है। ऐसे में अभिनेत्री अपने पति की एक्टिंग की सराहना करने से खुद को कैसे रोकतीं। अभिनेत्री ने रणबीर और बेटी राहा की एक फोटो शेयर करते हुए पति के लिए एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा है।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल अप्रैल में शादी की थी। नवंबर 2022 में रणबीर और आलिया बेटी राहा के माता-पिता बने थे। रणबीर भले ही सोशल मीडिया पर नहीं हैं, लेकिन आलिया पिता-बेटी की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में, आलिया ने रणबीर और राहा के क्वालिटी टाइम की झलक दिखाई है।
यह भी पढ़ें- Animal Box Office Collection Day 1: रणबीर की 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस का हिलाया सिस्टम, पहले दिन किया इतना बिजनेस
बेटी राहा को किताब पढ़ाते दिखे रणबीर कपूर
दरअसल, आलिया भट्ट ने अपने पति रणबीर कपूर की तारीफ में सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। एक तस्वीर में रणबीर अपने फैंस का अभिवादन करते हुए देखा जा सकते हैं। वहीं, एक फिल्म में अभिनेता को अपनी लाडली परी राहा कपूर को 'आई लव डैड' नाम की किताब पढ़ाते देखे जा सकते हैं। इस फोटो में राहा अपने पापा की गोद में बैठी हैं।
आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर की तारीफों के बांधे पुल
फोटो को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने कैप्शन में लिखा, "उस हर चीज के लिए जो आप ऑन और ऑफ कैमरा हैं..., धैर्य, शांति और प्यार के लिए जो आप अपने क्राफ्ट को देते हैं और उस इंसान के लिए जो आप अपनी फैमिली के लिए हैं..., एक कलाकार के रूप में इतनी बड़ी प्रगति करने के लिए..., हमारी बेटी को आज अपना पहला कदम उठाने के लिए... अपनी परफॉर्मेंस से हमें पूरी तरह हैरान करने के लिए..., ऊपर सभी बातों को इतना आसान बनाने के लिए..., बधाई हो मेरे नॉट सो लिटिल एनिमल।"
यह भी पढ़ें- Animal Worldwide Collection: पहले दिन 'एनिमल' ने गाड़े सफलता के झंडे, दुनियाभर में बंपर कमाई कर रचा इतिहास
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।