Alia Bhatt: बेटी को 'राहा' नहीं, बल्कि इस नाम से बुलाते हैं रणबीर-आलिया, खास तस्वीर से जुड़ा है कनेक्शन
Alia Bhatt- Ranbir Kapoor Daughter रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी पांच महीने की हो चुकी हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में आलिया ने ये बताया कि उनकी बेटी राहा बहुत ही शांत हैं इसके साथ ही वह प्यार से अपनी बेटी को किस नाम से बुलाते हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Daughter Raha: आलिया भट्ट इन दिनों अपना काम करने के साथ-साथ अपने मदरहुड को भी काफी एन्जॉय कर रही हैं। 14 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बंधे रणबीर-आलिया ने कुछ दिनों पहले ही अपनी शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट की है।
बीते साल रणबीर और आलिया ने नवंबर में बेबी गर्ल 'राहा' का स्वागत किया था। रणबीर 'तू झूठी, मैं मक्कार' के प्रमोशन के दौरान भी पैरेंटिंग पर खुलकर बातचीत करते दिखाई दिए थे।
अब आलिया भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी पांच महीने की बेटी कितनी वेल बिहेव हैं। इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि वो और रणबीर प्यार से 'राहा' को किस नाम से पुकारते हैं।
बेटी राहा को प्यार से इस नाम से बुलाते हैं रणबीर-आलिया
आलिया भट्ट ने वोग इंडिया को दिए इंटरव्यू में अपने प्रोफेशनल करियर और बेटी राहा के बारे में दिल खोलकर बातचीत की। उन्होंने इस खास बातचीत में बताया कि उनकी लाडली की वजह से उन्हें बिल्कुल भी परेशान नहीं होना पड़ता है।
'डार्लिंग' एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि अब वह बोलने की कोशिश करती है, इसलिए उन्होंने प्यार से उसे एक नाम दिया है। आलिया ने कहा, 'राहा एक खुशमिजाज बेबी है। आप बस उसे एक प्यारी सी स्माइल दो और वह आपको उसका दस गुना वापस करेगी।
उसने अभी थोड़ा-थोड़ा बोलना शुरू किया है, इसलिए मैं और रणबीर उसे प्यार से 'चीता' बुलाते हैं, क्योंकि वह हमसे बातचीत करने के लिए प्यारी-प्यारी आवाजें निकालती है'।
उसे देखकर सब कुछ सही हो जाता है-आलिया भट्ट
आपको बता दें कि आलिया भट्ट अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर चीता और उनके बच्चे की तस्वीरें शेयर करती हैं। आलिया भट्ट ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'उसका चेहरा देखकर ये लगता है कि सबकुछ अच्छा है, मुश्किल दिन भी आसान लगते हैं।
मुझे उसे अभी अपने पास और दिल से लगाए रखना बहुत महत्वपूर्ण लगता है, क्योंकि मुझे ये पता है कि वह जल्द ही बड़ी हो जाएगी और उसके बाद वह मेरी गोद में बैठना और मेरे साथ हैंगआउट करना शायद न करना चाहे'। 'आरआरआर' एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वह खुद को इस प्रेशर में बिल्कुल भी नहीं डालती कि उन्हें हर वक्त रणबीर चाहिए। आलिया ने कहा कि उनकी बेटी बेहद वेल बिहेव्ड और शांत हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।