मालामाल हुए Akshay Kumar, एक्टर ने इतने करोड़ में बेचा अपना आलीशान अपार्टमेंट, मिला 84% का मुनाफा!
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिर से अपना एक अपार्टमेंट मोटे दाम में बेच दिया है। उन्होंने 84 प्रतिशत का मुनाफा लेकर एक करोड़ों का अपार्टमेंट बेचा है जो मुंबई के आलीशान घरों में से एक था। जिस बिल्डिंग में अक्षय कुमार का अपार्टमेंट मौजूद था वहां अमिताभ बच्चन भी घर खरीद चुके हैं। जानिए इस बारे में।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी गलियारों में सितारे सिर्फ अभिनेता नहीं हैं, बल्कि वे एक चालाक निवेशक भी हैं जो जानते हैं कि किस चीज से उन्हें फायदा मिलने वाला है। हाल ही में, अक्षय कुमार ने भी कुछ ऐसा ही किया। जनवरी में उन्होंने एक घर बेचा था वो भी तगड़े मुनाफे में। अब एक बार फिर उन्होंने ऐसा किया है।
जी हां, अक्षय कुमार ने मुंबई में स्थित एक घर को मोटे दाम पर बेच दिया है जिसकी चर्चा रियल स्टेट में जोर-शोर से हो रही है। उनका ये अपार्टमेंट बोरीवली ईस्ट स्थित ओबरॉय स्काई सिटी बिल्डिंग में मौजूद है।
अक्षय कुमार को मिला 84 प्रतिशत का मुनाफा
IGR संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों से स्क्वायर यार्ड्स को मिली जानकारी के मुताबिक, अक्षय कुमार ने नवंबर 2017 में 2.37 करोड़ रुपये में ओबरॉय स्काई सिटी में एक अपार्टमेंट खरीदा था जिसे उन्होंने 4.35 करोड़ रुपये में बेच दिया है। इस हिसाब से अक्षय को अपार्टमेंट बेचने में 84% का मुनाफा मिलाा है।
अक्षय ने बेचा था एक और फ्लैट
इसी बिल्डिंग में अक्षय कुमार का एक और अपार्टमेंट था, जिसे उन्होंने इसी साल जनवरी 4.25 करोड़ रुपये में बेच दिया था। इसे बेचने में अक्षय को करीब 78 प्रतिशत का फायदा मिला था। साल 2017 में उन्होंने इस घर को करीब 2.38 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस अपार्टमेंट में 1,073 वर्ग फीट का कारपेट एरिया था और इसमें दो कार पार्किंग स्पेस भी शामिल थे।
यह भी पढ़ें- 'कितनी बार देश को...', Akshay Kumar का मजाक उड़ाती हैं ट्विंकल खन्ना, देशभक्ति मूवीज को लेकर करती हैं टीज
Photo Credit - Instagram
इन सितारों का है घर
जिस बिल्डिंग में मौजूद घरों को अक्षय कुमार बेचने के लिए चर्चा में हैं, उसी बिल्डिंग में पिछले साल अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने करोड़ों की प्रॉपर्टी खरीदी थी।
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में
स्काई फोर्स में अपने अभिनय का हुनर दिखा चुके अक्षय कुमार जल्द ही बड़े पर्दे पर अपने पुराने अवतार में नजर आएंगे। उनकी झोली में कई कॉमेडी फिल्में हैं जैसे...
- वेलकम टू द जंगल
- हाउसफुल 5
- कन्नप्पा
- केसरी चैप्टर 2
- भूत बंगला
- हेरा फेरी 3
- जॉली एलएलबी 3
अक्षय कुमार की इन फिल्मों से दर्शकों को बहुत उम्मीद है। पिछले कुछ वक्त से अभिनेता की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कॉमेडी फिल्में उनकी नैया लगा पाएंगी या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।