Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshay Kumar ने किया 'Heeramandi' का रिव्यू, सोनाक्षी सिन्हा की परफॉर्मेंस पर बोल गए ऐसी बात

    Updated: Mon, 06 May 2024 07:43 PM (IST)

    Heeramandi The Diamond Bazaar से संजय लीला भंसाली ने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा है। तवायफों के इर्द-गिर्द घूमने वाली इस सीरीज को ऑडियंस काफी प्यार दे रही है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भंसाली की सीरीज को लेकर अपना रिव्यू शेयर किया है। यही नहीं को-स्टार रह चुकीं सोनाक्षी सिन्हा की परफॉर्मेंस के बारे में भी रिएक्ट किया है।

    Hero Image
    अक्षय कुमार ने हीरामंडी को लेकर कही ये बात। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Heeramandi The Diamond Bazaar: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। सीरीज की कहानी 'तवायफों' के ऊपर गढ़ी गई है जो दर्शक को पसंद भी आ रही है। कई सेलिब्रिटीज ने भी भंसाली की पहली वेब सीरीज को पसंद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब अक्षय कुमार ने 'हीरामंडी' (Heeramandi) को लेकर अपना रिव्यू शेयर किया है। 1 मई को ओटीटी पर रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज को अक्षय ने देखा है और सोशल मीडिया पर बताया है कि उन्हें ये सीरीज कैसी लगी है। यही नहीं, अभिनेता ने सोनाक्षी सिन्हा की परफॉर्मेंस पर भी रिएक्शन दिया है।

    हीरामंडी पर क्या बोले अक्षय कुमार

    अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'हीरामंडी' के लिए एक पोस्ट शेयर किया है। सीरीज का पोस्टर शेयर करते हुए अभिनेता ने कहा, "हीरामंडी देखी। बहुत ही शानदार है।" सीरीज की तारीफ करने के साथ-साथ अक्षय कुमार ने अपनी को-स्टार रह चुकी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) को भी स्पेशल मेंशन किया है। उन्होंने सोनाक्षी को टैग करते हुए कहा, "बढ़िया चल रहे हो।"

    अक्षय कुमार के इस पोस्ट पर सोनाक्षी सिन्हा ने रीशेयर करते हुए उन्हें धन्यवाद किया है। बता दें कि दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। अक्षय और सोनाक्षी की जोड़ी 'राउडी राठौड़' में खूब जमी थी। वे 'मंगल मिशन', 'वंस अपोन ए टाइम इन मुंबई', 'हॉलीडे' और 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। 

    यह भी पढ़ें- Heeramandi: 'मैंने उन्हें सेट पर...', शर्मिन सेगल को मिल रही नफरत के बीच 'हीरामंडी' की साइमा ने कही ये बात

    हीरामंडी की कास्ट

    बात करें 'हीरामंडी' की तो संजय लीला भंसाली निर्मित और निर्देशित सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सेगल, श्रुति शर्मा, प्रतिभा रांटा, फरदीन खान, अध्ययन सुमन और शेखर सुमन जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।

    यह भी पढ़ें- Heeramandi: अंग्रेजों के जुल्म की इंतिहा दिखाता है Manisha Koirala का ये सीन, जेसन शाह ने बताया क्यों था जरूरी?