Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanjay Leela Bhansali सालों पहले दिखाना चाहते थे Heeramandi की दुनिया, डायरेक्टर ने बताया क्यों हुई देरी?

    Updated: Mon, 06 May 2024 05:10 PM (IST)

    वेब सीरीज हीरामंडी रिलीज हो गई है और इसके डायरेक्टर संजय लीला भंसाली लाइमलाइट में बने हुए हैं। कुछ लोग इस सीरीज और इसके किरदार की तारीफें कर रहे हैं। वहीं कुछ इस पर आपत्ति जता रहे हैं। बता दें कि संजय लीला भंसाली इस सीरीज को अब नहीं बल्कि 18 साल पहले ही बनाना चाहते थे। अब उन्होंने इसकी देरी की वजह बताई है।

    Hero Image
    हीरामंडी डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Photo Credit: X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली इस समय अपनी वेब सीरीज 'हीरामंडी द डायमंड बाजार' को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। इस सीरीज के साथ ही उन्होंने ओटीटी पर भी अपना डेब्यू किया है। दर्शकों से इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। अब हाल ही में डायरेक्टर ने इस सीरीज के बारे में बात की है और बताया है कि कैसे इस कहानी को कहने के लिए उनका जुनून जागा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 साल पहले बनाना चाहते थे हीरामंडी

    एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, संजय लीला भंसाली ने बताया कि मैं इसे 18 साल पहले बनाना चाहता था। फिर मैंने सोचा कि एक और फिल्म बनानी है, फिर एक और फिल्म बनाई, लेकिन यह हमेशा मेरी लिस्ट में था कि मैं इसे एक दिन जरूर पूरा करना चाहता हूं।

    हर फिल्म बनाने के बाद हीरामंडी सामने आती थी और मैं एक बार फिर कहता था, रुकिए, यह बहुत बड़ी होने है। इतनी बड़ी की इसे दो या फिर ढाई घंटे में नहीं बनाया जा सकता। इसके बाद हमने सोचा कि हम इसे दो हिस्सों में बनाएंगे।

    सालों की मेहनत है हीरामंडी

    सीरीज बनाना मुश्किल है, लेकिन हमने इसे बनाया है और मैंने इसका आनंद लिया है। मैं खुश हूं और भगवान का आभारी हूं कि हमने इसे बनाया। 14 साल की प्लानिंग, 18 साल इसके साथ रहना और दो साल डिजाइनिंग, इसलिए इसमें बहुत सारा काम किया गया है।

    इन स्टार्स ने निभाई हीरामंडी में अहम भूमिका

    वेब सीरीज 'हीरामंडी द डायमंड बाजार' में लाहौर के शाही मोहल्ले की तवायफों की कहानी देखने को मिली है। 1 मई, 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, ताहा शाह बदुशा, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन और फरदीन खान समेत कई स्टार्स दिखाई दिए हैं।