Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Srikanth को देख गदगद हुए अक्षय कुमार, Rajkummar Rao को दे डाली एक्टिंग क्लास शुरू करने की सलाह

    Updated: Fri, 17 May 2024 04:56 PM (IST)

    बीते सप्ताह राजकुमार राव और ज्योतिका स्टारर फिल्म श्रीकांत (Srikanth) को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया है। फर्स्ट वीक में इस मूवी को दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिलता हुआ नजर आ रहा है। इस बीच अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने श्रीकांत को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है और राजकुमार (Rajkummar Rao) को एक बड़ी सलाह दी है।

    Hero Image
    अक्षय ने की श्रीकांत की तारीफ (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीते शुक्रवार को राजकुमार राव की बहुचर्चित फिल्म श्रीकांत (Srikanth) को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया है। आज इसे एक सप्ताह का वक्त गुजर गया है और फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए आगे बढ़ रही है। इस बीच अभिनेता अक्षय कुमार ने भी श्रीकांत को देखकर सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ इतना ही नहीं वेलकम 3 कलाकार ने राजकुमार राव (Rajkummar Rao) को एक्टिंग क्लास शुरू करने की सलाह दे डाली है। आइए एक नजर अक्की के इस लेटेस्ट पोस्ट पर डालते हैं। 

    श्रीकांत देख इंप्रेस हुए अक्षय कुमार 

    अक्षय कुमार फिल्म श्रीकांत को देखने के बाद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट स्टोरी को शेयर किया है। इस इंस्टा स्टोरी में एक्टर ने लिखा है- कुछ भी असंभव नहीं है। श्रीकांत एक मस्ट वॉच फिल्म है, वाकई मजा आ गया। राजकुमार राव भाई अब तो एक्टिंग क्लासेज शुरू कर दे। आप सच में शानदार काम करते हो। 

    ये भी पढ़ें- Srikanth Box Office Day 7: बॉक्स ऑफिस के 'मैदान' में खुलकर खेल रहा है 'श्रीकांत', 7 दिनों में भर गई पॉकेट

    अक्षय कुमार के इस पोस्ट पर राजकुमार ने रिप्लाई करते हुए लिखा है- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद अक्षय कुमार सर। आपसे ही सब कुछ सीखते हैंस आप बेस्ट हैं। इस तरह से राजकुमार ने अक्षय का आभार व्यक्त किया है।

    मालूम हो कि ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से श्रीकांत को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है और कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कमाल कर रही है। दृष्टिवाधित बिजनेसमैन श्रीकांत की भूमिका में राजकुमार रान ने अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी है। 

    बॉक्स ऑफिस पर चला श्रीकांत का जादू

    राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पांव जमा लिए हैं। हर रोज कमाई के मामले में शानदार प्रदर्शन कर इस मूवी ने हर किसी को प्रभावित किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने अब तक 18 करोड़ का कारोबार कर लिया है। इतना ही नहीं अपकमिंग वीकेंड पर इसकी कमाई में उछाल देखने को मिलेगा।

    ये भी पढ़ें- Srikanth: इस ऐप के जरिए नेत्रहीन लोगों ने देखी Rajkummar Rao की 'श्रीकांत', फिल्म को लेकर बताया अपना अनुभव