Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shikhar Dhawan के सपोर्ट में उतरे Akshay Kumar, बेटे से मिलने को लेकर एक्टर ने कही दिल को छूने वाली बात

    Akshay Kumar On Shikhar Dhawan भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन लंबे समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में अपने बेटे जोरावर से न मिल पाने का दुख शिखर न सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसके बाद अब बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार शिखर के सपोर्ट में आ गए हैं और उनके लिए एक बड़ी बात लिखी है।

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Thu, 28 Dec 2023 09:56 PM (IST)
    Hero Image
    धवन के समर्थन में आगे आए अक्षय कुमार (Photo Credit-Twitter)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शिखर धवन टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाजों की सूची में शुमार हैं। लंबे समय से अपने खेल से ज्यादा धवन पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में अपने बेटे जोरावर के जन्मदिन के मौके पर शिखर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था और लंबे वक्त से बेटे से न मिलने का दर्द बांटा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसको देखकर अब 'बड़े मियां छोटे मियां' फिल्म एक्टर अक्षय कुमार भारतीय क्रिकेटर की सपोर्ट में मैदान में उतर आए हैं और उन्होंने शिखर धवन को लेकर एक बड़ी कही है।

    शिखर के समर्थन में आगे आए अक्षय कुमार

    हाल ही में शिखर धवन के बेटे जोरावर का जन्मदिन था। इस मौके पर धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटे के साथ पुरानी तस्वीर को साझा कर, इस बात की जानकारी दी कि पत्नी आयशा से तलाक के बाद उनको हर तरफ से ब्लॉक कर दिया गया है।

    जिसकी वजह से वह अपने बेटे से बात नहीं कर सकते। इस मामले को लेकर अब अक्षय कुमार ने शिखर की पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किया है और लिखा है- ''सच कहूं तो इस पोस्ट को देखकर काफी इमोशनल हो गया हूं। एक पिता के तौर पर मैं इस बात को भली भांति समझ सकता हूं कि अपने बेटे से दूर होना और उसे न देख पाना कितना दर्दनाक होता है।

    हौंसला रखो शिखर हमारी तरह लाखों लोग इस बात की प्रार्थना कर रहे हैं कि तुम अपने बेटे से जल्द से जल्द मिल सको। भगवान आपका भला करे।'' इस तरह से अक्षय कुमार ने टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को लेकर अपने दिल की बात कही है।

    अक्षय ने खरीदी क्रिकेट टीम

    फिल्मी दुनिया के अलावा अब अक्षय कुमार का नाम क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाएगा। दरअसल हाल ही में अक्की ने श्रीनगर की क्रिकेट टीम खरीदी है, जो जम्मू कश्मीर की इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में धूम मचाएगी। टी10 फॉर्मेट में होने वाली इस लीग के लिए अक्षय काफी एक्साइटेड हैं। 27 दिसंबर को अभिनेता ने अपनी टीम की जर्सी को भी लॉन्च किया है।

    ये भी पढ़ें- Akshay Kumar ने लॉन्च की क्रिकेट टीम की जर्सी, जम्मू और कश्मीर में शुरू करेंगे खेल की नई पहल