Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samay Raina के बाद इस Youtuber ने भी डिलीट कर दिए अपने सारे वीडियो, गाज गिरने से पहले उठाया बड़ा कदम

    रणवीर इलाहाबादिया के बयान पर हुई कंट्रोवर्सी के बाद कई बड़े Youtubers चौंकन्ना हो गए हैं। जगह-जगह पर एफआईआर दर्ज होने के बाद कॉमेडियन समय रैना ने अपने फेमस शो इंडियाज गॉट लैटेंट के सभी एपिसोड्स यूट्यूब से हटा दिए थे। उनके बाद अब एक और कॉमेडियन ने ऐसा कदम उठाया और यूट्यूब से अपना फेमस कॉमेडी शो हटा दिया।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 20 Feb 2025 07:58 PM (IST)
    Hero Image
    समय रैना के बाद इस यूट्यूबर ने डिलीट किया अपना शो/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणवीर इलाहाबादिया के पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ पर कमेंट करने के बाद से जो विवाद खड़ा हुआ है, वह अभी तक थमा नहीं है। रणवीर के अलावा यूट्यूब के कॉमेडी शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' का फेस समय रैना, उस एपिसोड में खास मेहमान बनकर आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा के साथ-साथ निर्माता के खिलाफ भी कई जगहों पर एफआईआर दर्ज हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समय रैना ने बढ़ते विवाद को देखते हुए अपने यूट्यूब अकाउंट से रणवीर इलाहाबदिया वाले एपिसोड को तो डिलीट किया ही, लेकिन इसी के साथ उन्होंने भारती सिंह, उर्फी जावेद, राखी सावंत सहित सभी कॉमेडी एपिसोड्स अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिए। अब समय रैना (Samay Raina) के नक्शे कदम पर चलते हुए एक और फेमस यूट्यूबर ने ये कदम उठाया है और अपने यूट्यूब से शो के सभी वीडियोज हटा दिए हैं। कौन है वह कॉमेडियन, जिसने लिया इतना बड़ा फैसला, चलिए जानते हैं: 

    समय रैना की बढ़ती कंट्रोवर्सी देखते हुए लिया फैसला?

    समय रैना के बाद जिस यूट्यूबर ने अपना फेमस शो यूट्यूब चैनल से डिलीट किया है, वह कोई और नहीं, बल्कि हर्ष गुजराल हैं, जो खुद एक कॉमेडियन हैं। सोशल मीडिया स्टार हर्ष गुजराल के यूट्यूब पर 2.56 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। वह यूट्यूब पर अपना कॉमेडी शो 'द इस्केप रूम' चलाते थे।

    यह भी पढ़ें: 'माता-पिता पर जोक मारने के बाद रणवीर ने कंटेस्टेंट को...', शो में मौजूद दर्शक ने अंदर की बात का किया खुलासा

    अब हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, समय रैना के साथ हुए विवाद के बाद हर्ष गुजराल काफी चौकन्नें हो गए हैं और उनपर गाज गिरे, उससे पहले ही कॉमेडियन ने अपने यूट्यूब अकाउंट से 'द इस्केप रूम' के एपिसोड डिलीट कर दिए हैं।

    harsh gujral

    Photo Credit- Instagram 

    समय रैना की तरह ही उनका कॉमेडी शो भी डार्क ह्यूमर वाला था, जिसमें चार पांच गेस्ट बहुत ही बोल्ड जोक्स करते थे।  दिसंबर 2024 में प्रीमियर हुए इस शो के सिर्फ दो ही एपिसोड आए, लेकिन उन्हें किसी तरह की कंट्रोवर्सी का सामना न करना पड़े, इसलिए उन्होंने पहले ही उसके एपिसोड डिलीट कर दिए हैं। 

    हर्ष गुजराल जल्द ही इस फिल्म में आएंगे नजर

    हर्ष गुजराल के दूसरे प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही अर्जुन कपूर, राकुल प्रीत सिंह और भूमि पेड्नेकर के साथ फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी में नजर आएंगे। ये फिल्म एक लव ट्राएंगल है।

    Photo Credit- Instagram

    फिल्म के निर्देशन की कमान मुदस्सर अजीज ने संभाली है, जो खेल-खेल में, डबल एक्सल, पति पत्नी और वो, हैप्पी फिर भाग जाएगी जैसी कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। मेरे हसबैंड की बीवी कल यानी कि 21 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

    यह भी पढ़ें: 'फ्री समय रैना...' Badshah ने अपने कंसर्ट में Samay Raina को किया सपोर्ट, हूटिंग करती नजर आई ऑडियंस