Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'माता-पिता पर जोक मारने के बाद रणवीर ने कंटेस्टेंट को...', शो में मौजूद दर्शक ने अंदर की बात का किया खुलासा

    समय रैना के शो पर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई अश्लील टिप्पणी के मामले को लेकर इंडियाज गॉट लैटेंट शो के एक दर्शक जो उस एपिसोड के दौरान वहां मौजूद था उसने कई बातों का खुलासा किया है। मोहित नाम के युवक ने बताया कि रणवीर ने वो जोक मारने के बाद उस कंटेस्टेंट को सॉरी कहा था। उससे पूछा था आप ठीक तो हैं।

    By Jagran News Edited By: Prince Gourh Updated: Wed, 19 Feb 2025 01:30 PM (IST)
    Hero Image
    इंडियाज गॉट लैटेंट शो के दर्शक ने बताया सच (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समय रैना (Samay Raina) का यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लैटेंट (India's Got Latent) को लेकर सोशल मीडिया से लेकर कोर्ट तक चल रहे विवाद के बीच एक शख्स का वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें वो उस एपिसोड का सच बता रहा है, जिसे लेकर विवाद हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शो में रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) की अश्लील टिप्पणी के बाद उनके खिलाफ कई केस दर्ज हुए हैं और महिला आयोग ने भी पूछताछ के लिए यूट्यूबर को समन भेजा है। इस बीच इंडियाज गॉट लैटेंट के विवादित एपिसोड में मौजूद दर्शक मोहित खुबानी ने बताया कि आखिर वहां क्या हुआ था।

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर मोहित ने खुलासा किया, 'मैं उस एपिसोड में मौजूद था और मुझे पता है कि वहां क्या हुआ। मैं दर्शकों में था। वह कंटेस्टेंट आया, बकवास बातें हुई, रणवीर ने वह जोक कहा। वह जोक कहने के बाद रणवीर ने उस कंटेस्टेंट को 3-4 बार सॉरी बोला'।

    'सॉरी से सब ठीक नहीं हो जाता है, पर...'- मोहित

    मोहित ने वीडियो में आगे कहा, मैं जानता हूं कि सॉरी से सब कुछ ठीक नहीं हो जाता है। लेकिन फिर भी कम से कम वह यह जरूर ध्यान रख रहे थे कि उस कंटेस्टेंट को बुरा तो नहीं लगा। उस जोक के बाद भी उस कंटेस्टेंट से थोड़ देर और बात की। समय ने भी उससे कहा कि, क्या आप ठीक हैं...। इन सब चीजों के बाद उसी कंटेस्टेंट ने शो भी जीता।

    लोगों ने वीडियो देखने के बाद रणवीर का किया सपोर्ट

    वहां मौजूद दर्शक मोहित ने वीडिया में आगे ये भी बताया कि, 'उस कंटेस्टेंट ने जब शो जीता तो सभी लोग जश्न मनाने गए और रणवीर ने उसे गले लगाकर बोला कि भाई तुम ठीक हो? आप अच्छे लग रहे हो। सॉरी, अगर आपको वो मजाक के लिए बुरा लगा हो। समय ने भी बोला, तुमने किल कर दिया भाई, क्रेजी'।

    दर्शक मोहित ने कहा, 'तो मैं बस यही बोल रहा हूं कि यार, बिना बात के नफरत मत फैलाओं।' मोहित के वीडियो डालने के बाद अब काफी लोग रणवीर इलाहाबादिया के सपोर्ट में भी आ गए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'नफरत फैलाने वाले लोगों को यह बात जानने की बहुत जरूरत है'। एक अन्य यूजर ने मोहित को उसके वीडियो के लिए शुक्रिया कहा।

    मुझे जान से मारने की मिल रही धमकी- रणवीर इलाहाबादिया

    मुंबई पुलिस की सायबर सेल ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को पूछताछ के लिए कई बार समन भेज चुकी है। हालांकि, रणवीर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज कराने की गुजारिश की थी। लेकिन सायबर सेल ने इसे खारिज कर दिया है।

    अस बीच खबर आई थी कि रणवीर इलाहाबादिया लापता हो गए हैं। हालांकि रणवीर ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर माफी मांगते हुए पोस्ट किया था और अपने 'असंवेदनशील' और 'अपमानजनक' बयान के लिए माफी मांगी थी। रणवीर ने ये खुलासा किया था कि, सोशल मीडिया पर उन्हें और उनके परिवार वालों को जान से मारने की धमकियां मिल रही है।

    Youtube और सोशल मीडिया पर अश्लीलता कब तक ? रणवीर इलाहाबादिया विवाद के बीच SC ने केंद्र से मांगा जवाब