Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'फ्री समय रैना...' Badshah ने अपने कंसर्ट में Samay Raina को किया सपोर्ट, हूटिंग करती नजर आई ऑडियंस

    इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड के बाद से समय रैना और रणवीर इलाहबादिया को लेकर देश में काफी बवाल मचा हुआ है। फैंस को रणवीर इलाहबादिया का एक कमेंट बिल्कुल पसंद नहीं आया और यहीं से सारी कंट्रोवर्सी शुरू हुई। इस वजह से समय रैना को अपने शो से सारी वीडियोज भी डिलीट करनी पड़ी। अब उनके सपोर्ट में रैपर बादशाह भी आ गए हैं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sun, 16 Feb 2025 07:38 PM (IST)
    Hero Image
    बादशाह ने किया समय रैना को सपोर्ट (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर और रैपर बादशाह ने इंडियाज गॉट लेटेंट के होस्ट और कॉमेडियन समय रैना को अपना सपोर्ट दिखाया है। इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड के बाद से लोग समय रैना और रणवीर इलाहबादिया का काफी ज्यादा विरोध कर रहे थे। रणवीर ने पेरेंट्स को लेकर एक अश्लील टिप्पणी की थी जिसका लोगों ने काफी ज्यादा विरोध किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑडियंस ने किया बादशाह को चियर

    अब रैपर बादशाह ने इंडियाज गॉट लेटेंट के कॉमेडियन समय रैना को अपना सपोर्ट दिखाया है। शनिवार शाम को गुजरात में एक यूनिवर्सिटी में अपनी परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर समय के लिए जोर से चिल्लाते हुए नजर आए और दर्शक भी इस पर चियर कर रहे थे।

    यह भी पढ़ें: Samay Raina के बाद इस फेमस कॉमेडियन के शोज हुए कैंसिल! Ranbir Kapoor संग कर चुके हैं काम

    पारुल यूनिवर्सिटी में थी परफॉर्मेंस

    यह घटना गुजरात के वडोदरा स्थित पारुल यूनिवर्सिटी में बादशाह के परफॉर्मेंस के दौरान हुई। उनके म्यूजिक कंसर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अपनी परफॉर्मेंस के बाद एक्टर आखिरी में चिल्लाते हुए कहते हैं,"फ्री समय रैना!" इसके बाद भीड़ भी हूटिंग करने लग जाती है।

    Badshah about Samay Raina during Live Concert !!

    byu/Your_Friendly_Panda inBollyBlindsNGossip

    कैंसिल हो गया था समय रैना का शो

    उन्होंने इस मुद्दे पर आगे कोई बात नहीं की इतना कहने के बाद वो अधिकारियों और छात्रों को धन्यवाद देने लगे। बता दें कि इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद गुजरात में कॉमेडियन के कई शो रद्द किए जाने के कुछ दिनों बाद ही बादशाह ने ऐसे खुलेआम उन्हें अपना सपोर्ट दिखाया है। राज्य में उनके चार शो निर्धारित थे - एक 17 अप्रैल को सूरत में और दूसरा 18 अप्रैल को वडोदरा में। इसके बाद 19 और 20 अप्रैल को अहमदाबाद में उनके दो शो थे।

    रणवीर को मांगनी पड़ी माफी

    समय रैना का शो इंडियाज गॉट लेटेंट एक स्टैंड अप कॉमेडियन शो है। इस पर ऑडियंस को रोस्ट किया जाता है। बीते एपिसोड में माता-पिता पर एक भद्दी करने के बाद से सारा बवाल शुरू हुआ था। इस घटना के बाद रणवीर, समय और एपिसोड में मौजूद अन्य जजों आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मखीजा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई। बवाल इतना ज्यादा बढ़ गया कि रणवीर को अपने कॉमेंट के लिए माफी भी मांगनी पड़ी।

    यह भी पढ़ें: पुलिस की पूछताछ के बीच Apoorva Mukhija को मिली जान से मारने की धमकी, इस करीबी ने किया खुलासा