'6 महीने में मर जाओगे..'Adnan Sami को दी थी डॉक्टर्स ने चेतावनी, गुस्से में खा गए थे बेकरी का आधा समान
अदनान सामी जब अपने करियर के टॉप पर थे तब उनका वेट 230 किलो था। उन्होंने कई बेहतरीन बॉलीवुड गाने गाए और एल्बम में काम किया। जिस गोलमटोल अदनान को फैंस इतना पसंद करते थे वहीं उनके लिए जानलेवा बन गया। उनकी इस हेल्थ कंडीशन को देखते हुए डॉक्टर ने साफ कह दिया था कि वह केवल 6 महीने ही जिंदा रह पाएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। 'ये जमीं रुक जाए', 'मुझको भी तो लिफ्ट करा दे, थोड़ी सी तो लिफ्ट करा दे' जैसे गाने से पॉपुलर हुए सिंगर अदनान सामी एक समय बहुत मोटे हुआ करते थे। एक्टर का वजन उस समय 230 किलो था। एक्टर ने लगभग 120 किलो वजह घटाया है। उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर उनके कई फैंस भी चौंक गए थे।
बेकरी में जाकर खा लिया आधा समान
अदनान के ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे उनकी कड़ी मेहनत, स्ट्रिक्ट डाइट और फिजिकल एक्टिविटी शामिल है। अदनान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्होंने 1 महीने में 20 किलो वजह कम किया था। दरअसल डॉक्टरों ने उन्हें चेतावनी दी थी कि अगर वो अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव नहीं करते हैं तो छह महीने में उनकी मौत हो जाएगी। इसके बाद, अदनान सीधे एक बेकरी में गए और वहां का आधा सामान खा लिया। अदनान ने बताया कि उन्हें 9X साइज के कपड़े आते थे जो काफी मुश्किल से मिलते थे।
यह भी पढ़ें: Adnan Sami ने क्यों छोड़ा पाकिस्तान? भारत में शिफ्ट होने की वजह से भी सिंगर ने उठाया पर्दा
सिंगर ने नहीं मानी डॉक्टर की सलाह
इंडिया टीवी को दिए एक इंटरव्यू में अदनान ने अपने वजन घटाने की जर्नी और अपने पिता के साथ हुई इमोशनल बातचीत पर बात की। अदनान ने कहा, "डॉक्टरों ने मुझे बताया कि मैं बॉडर लाइन पर हूं। उन्होंने कहा कि अगर तुम इसी तरह की लाइफस्टाइल जीते रहोगे,तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा कि तुम्हारे माता-पिता तुम्हें छह महीने बाद होटल के कमरे में मरा हुआ पाएंगे। यह मेरे लिए एक झटका था, लेकिन मैं गुस्से में था क्योंकि उन्होंने मेरे पिता के सामने यह कहा। मैंने अपने पिता से कहा कि वे डॉक्टर की बात को नजरअंदाज करें क्योंकि बहुत ही ड्रामेटिक होते हैं।"
पिता की आंखों में आ गए आंसू
गायक ने खुलासा किया कि उस समय उनकी लाइफस्टाइल ने उन्हें वजन कम करने में मदद नहीं की। उन्होंने कहा,"डॉक्टर के पास से आने के बाद,मैं सीधे एक बेकरी में गया और उनका आधा सामान खा गया। मेरे पिता मुझे गुस्से से देख रहे थे और उन्होंने पूछा,'क्या तुम भगवान से नहीं डरते?' उन्होंने मुझे डॉक्टर की बात को नजरअंदाज करने के लिए डांटा, और मैंने उनसे कहा, 'डॉक्टर कुछ न कुछ कहते रहते हैं।'
चैन से सो नहीं पाते थे अदनान सामी
अदनान ने बताया कि उनका वजन इतना ज़्यादा बढ़ गया था कि वे लेटकर सो नहीं पाते थे और कई सालों तक उन्हें बैठकर सोना पड़ा। अदनान ने अपने पिता से की एक इमोशनल बातचीत भी शेयर की और बताया कि उनके पिता कि आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने कहा कि वे अपने बच्चे को दफनाना नहीं चाहते हैं। तब सिंगर ने पिता से वादा किया कि वे अपना वजन कम करेंगे। इसके बाद अदनान ने 120 किलो वजन कम किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।