Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सिंदूर से तंदूर तक', पाकिस्तान में हमले के बाद सामने आया सिंगर Adnan Sami का रिएक्शन, बोले-अपनी...बचाओ

    7 मई को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी कैंप ध्वस्त कर दिया जिसमें दर्जनों टेरेरिस्ट मारे गए। ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने पर कई बॉलीवुड सितारों ने रिएक्ट किया। हालांकि इन सबके बीच कभी पाकिस्तान के नागरिक रहें अदनान सामी का रिएक्शन सबका ध्यान खींच रहा है जिन्होंने एक के बाद एक पोस्ट किया।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 07 May 2025 06:03 PM (IST)
    Hero Image
    अदनान सामी ने ऑपरेशन सिंदूर पर दी प्रतिक्रिया/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में भारत चुप नहीं बैठा। ठीक 15 दिन के बाद भारत ने पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक कर वहां के 9 आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया। पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के खिलाफ भारत ने इस कारवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया। 7 मई को आधी रात में आतंकी कैंप को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर इस ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद पीएम मोदी और भारतीय सेना को बॉलीवुड सितारों ने भी बधाई दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, कई सितारों के बीच पाकिस्तान के पूर्व नागरिक और सिंगर अदनान सामी के 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर किए गए पोस्ट लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। भारत के इस सफल ऑपरेशन के बाद फेमस सिंगर ने सोशल मीडिया पर कई मीम्स शेयर किए और ट्रोल को भी मुंहतोड़ जवाब दिया। अदनान सामी ने क्या कहा, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल: 

    अदनान सामी ने कहा 'सिंदूर से तंदूर तक' 

    अदनान सामी ने सात घंटे पहले जब ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी सामने आई थी, तो उस पोस्ट को शेयर करते हुए 'जय हिंद' लिखा था। इसके बाद तो उन्होंने पाकिस्तान में आतंकी अड्डो के खात्मे पर एक के बाद एक ट्रोल किया। इस बीच उन्हें कई लोगों ने ट्रोल भी किया, लेकिन उन सभी की बातों का अदनान ने मुंह तोड़ जवाब दिया।

    Adnan sami

    उन्होंने  ऑपरेशन सिंदूर सफल होने पर अपनी खुशी व्यक्त की और पहला पोस्ट शेयर किया, जिसमें आग लगी है और धुआं निकल रहा है। उस पोस्ट में लिखा है, "सिंदूर से तंदूर तक"। 

    यह भी पढ़ें: 'आप किस्मत वाले हैं...' पाकिस्तानी आर्मी से नाखुश नागरिक? पड़ोसी मुल्क के लड़कों से मिले Adnan Sami का खुलासा

    adnan sami

    उनके इस पोस्ट के बाद उन्हें ट्रोल करते हुए एक शख्स ने लिखा, "ये ट्वीट करके ये RSS वालों से बचना चाहता है"। जिसका जवाब देते हुए अदनान सामी ने लिखा, "तुम आरएसएस को भूल जाओ, आप अपनी ASS बचाओ"।

    इसके अलावा अदनान ने भारत में होने वाली मॉक ड्रिल, पाकिस्तान के एंकर की हालत को लेकर भी कई मीम्स शेयर किए, जिसपर फैंस प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। 

    adnan sami

    लंबे इंतजार के बाद अदनान सामी को मिली थी भारत की नागरिकता

    आपको बता दें कि अदनान सामी का जन्म यूके में हुआ था और वहीं पर उनकी पढ़ाई भी हुई। उनकी मां भारतीय नागरिक थीं और पिता अरशद सामी खान पाकिस्तान के रहने वाले थे। साल 2001 में अदनान सामी इंडिया अपना करियर बनाने आए थे। उन्होंने कई सिंगल्स और बॉलीवुड में सुपरहिट गाने दिए। 15 साल के लंबे इंतजार के बाद साल 2016 में अदनान सामी को भारत की सिटीजनशिप मिली थी। 

    यह भी पढ़ें: 'इस अनपढ़ बेवकूफ को...' यूजर ने Adnan Sami की नागरिकता पर उठाए सवाल तो भड़क गए सिंगर, दिया करारा जवाब