Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बजट की The Immortal Ashwatthama देगी हॉलीवुड को कड़ी टक्कर, ये बॉलीवुड एक्टर है आदित्य धर की पहली पसंद

    Updated: Tue, 19 Mar 2024 03:03 PM (IST)

    आदित्य धर की मच अवेटेड फिल्मों में से एक The Immortal Ashwatthama बनते-बनते रह गई। हालांकि निर्देशक ने हार नहीं मानी है। वह इस फिल्म को फिर से बड़े पर्दे पर उतारना चाहते हैं और इसे इतना जबरदस्त बनाएंगे ताकि दुनिया भर में भारतीय सिनेमा का नाम हो। दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में आदित्य धर ने इस बारे में बात की है।

    Hero Image
    आदित्य धर ने द इम्मोर्टल अश्वत्थामा पर दिया बड़ा अपडेट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई ब्यूरो। कुछ फिल्में फिल्मकार के लिए खास होती हैं। फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' (The Immortal Ashwatthama) निर्माता-निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) के लिए ऐसी ही है। पहले निर्माताओं के पीछे हटने की वजह से, फिर दूसरी दिक्कतों की वजह से यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। हालांकि, आदित्य ने इस फिल्म को लेकर उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदित्य धर फिर बनाएंगे द इम्मोर्टल अश्वत्थामा

    आदित्य धर का कहना है, "मैं यह फिल्म (द इम्मोर्टल अश्वत्थामा) जरूर बनाऊंगा। 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' को लेकर मेरा विजन यह नहीं था कि मैं बहुत बड़ी फिल्म बनाऊंगा और पैसे कमाऊंगा। मेरा विजन इसके साथ यह था कि मैं वह फिल्म बनाऊंगा, जिसकी वजह से हमारा देश पूरी दुनिया में गर्व से अपना सिर उठाकर खड़ा हो सके कि यह भारत का सिनेमा है जो पूरी दुनिया की टक्कर का है।"

    यह भी पढ़ें- Vicky Kaushal को फिल्म 'उरी' में कास्ट करना थी बड़ी गलती? Aditya Dhar ने बताया- क्यों 'हीरो' से खुश नहीं थे लोग

    फिल्म को मिसाल बनाना चाहता हैं आदित्य धर

    आदित्य कहते हैं, "हम दूसरों की फिल्मों को देखकर वाहवाही करते हैं। वह वाहवाही हमें भी मिलनी चाहिए। मैं उस स्तर की फिल्म बनाना चाहता हूं, जिससे भारतीय सिनेमा के कंटेंट और फिल्में बनाने के तरीके को भी तारीफ मिले।

    जैसे कुछ वर्ष पहले दक्षिण कोरिया ने पैरासाइट (Parasite) फिल्म बनाई थी, जिसे आस्कर (Oscar) अवार्ड मिला था और ऐसे ही चीन की फिल्म क्राउचिंग टाइगर हिडेन ड्रैगन (Crouching Tiger, Hidden Dragon) को भी आस्कर मिला था, फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' को लेकर मेरा विजन भी कुछ वैसा ही है।"

    बेहतर तकनीक का इंतजार

    आदित्य इस फिल्म को न केवल बड़े बजट, बल्कि बेहतर तकनीक के साथ विश्व स्तर पर बनाकर पेश करना चाहते हैं। फिल्म को बनाने में हो रही देरी को लेकर आदित्य कहते हैं, "विजुअल इफेक्ट्स (वीएफएक्स) तकनीक इतनी महंगी है कि फिलहाल उसका खर्च उठा पाना मेरे लिए संभव नहीं है। जब तक वीएफएक्स का कास्ट कम न हो जाए या फिर थिएटर की संख्या बढ़ न जाए। तब तक इस स्तर की फिल्म बनाने के लिए सोचना होगा।"

    आदित्य ने आगे कहा, "आगे तकनीक और एडवांस जब हो जाएगी, थिएटर बढ़ जाएंगे, तो फिर इस फिल्म पर काम शुरू करूंगा। मुझे क्वालिटी पर किसी भी मामले में समझौता नहीं करना है। थोड़ा रुकना पड़े या पीछे हटना पड़े तो मुझे दिक्कत नहीं है। पीछे हटकर ही मैं आगे लंबी छलांग लगा पाऊंगा।'"

    विक्की पहली पसंद होंगे

    इस फिल्म में शीर्षक रोल की तैयारी विक्की कौशल ने शुरू भी कर दी थी, लेकिन फिर फिल्म में हो रही देरी की वजह से वह दूसरी फिल्में भी करने लगे। आदित्य कहते हैं, "इस फिल्म के लिए विक्की ही मेरी पहली पसंद थे और रहेंगे। विक्की मेरे भाई जैसे हैं। हम एक-दूसरे के बहुत नजदीक हैं। अगर उनके पास डेट्स हुईं और उन्हें लगा कि विक्की कौशल मैं सक्षम निर्देशक हूं, जो उनके साथ फिल्म बना सकता हूं, वह मेरी फिल्म करना चाहेंगे, तो जरूर उनके साथ ही बनेगी।"

    Yami Gautam Aditya Dhar

    पापा बनने वाले हैं आदित्य धर

    नए सदस्य के स्वागत की प्रतीक्षा यामी गौतम मां बनने वाली हैं। पिता बनने को लेकर आदित्य थोड़े से उत्सुक होने के साथ ही नर्वस भी हैं। वह कहते हैं, "खुश तो हूं हीं, लेकिन थोड़ा सा नर्वस भी हूं। वैसे मेरा स्वभाव नर्वस होने वाला है नहीं । मैं ज्यादा सोचता नहीं हूं, चाहे फिल्में हो या काम, लेकिन यहां परिवार और यामी जुड़े हुए हैं। एक मिलाजुला सा रिएक्शन है। परिवार में नया सदस्य आ रहा है। बस मन यही करता है कि सब कुछ सही से होना चाहिए। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हों, यही कामना है। बस, इन दिनों यही ख्याल रख रहा हूं कि यामी जी को कोई तकलीफ ना हो।"

    यह भी पढ़ें- Article 370 BTS Video: यामी गौतम ने बहाया जमकर पसीना, बिना रुके हर पल ऐसे किया खुद को किरदार के लिए तैयार

    comedy show banner
    comedy show banner