Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vicky Kaushal को फिल्म 'उरी' में कास्ट करना थी बड़ी गलती? Aditya Dhar ने बताया- क्यों 'हीरो' से खुश नहीं थे लोग

    Updated: Fri, 16 Feb 2024 08:14 PM (IST)

    जाने-माने निर्देशक आदित्य धर ने फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में विक्की कौशल ने अहम भूमिका निभाई थी। एक हालिया इंटरव्यू में आदित्य धर ने खुलासा किया है कि विक्की को उरी में कास्ट करने के लिए लोगों ने मना किया था। उनका कहना था कि यह उनकी सबसे बड़ी भूल होगी।

    Hero Image
    आदित्य धर ने बताया विक्की कौशल को उरी में कास्ट करने की कहानी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक, स्क्रीनराइटर और प्रोड्यूसर आदित्य धर (Aditya Dhar) 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' के बाद एक और फिल्म से धमाका करने के लिए तैयार हैं। उनकी आगामी फिल्म 'आर्टिकल 370' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में यामी गौतम लीड रोल निभा रही हैं। फिल्म के प्रमोशन के बीच आदित्य ने 'उरी' को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उरी की बदौलत आदित्य को मिला था नेशनल अवॉर्ड

    'आक्रोश' और 'तेज' जैसी फिल्मों के लिए बतौर स्क्रीनराइटर काम कर चुके आदित्य धर ने निर्देशक के रूप में अपने करियर की शुरुआत साल 2019 में फिल्म 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' से की थी। इस फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और यामी गौतम (Yami Gautam) ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। साथ ही आदित्य को इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड, फिल्मफेयर और आईफा समेत कई अवॉर्ड्स मिले थे।

    यह भी पढ़ें- आदित्य धर ने की फिल्म The Immortal Ashwatthama को लेकर बात, बताया क्यों ठंडे बस्ते में गई फिल्म

    क्या विक्की कौशल को उरी में लेना था गलती?

    'आर्टिकल 370' के बीच आदित्य धर ने फिल्म 'उरी' को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जब वह और प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला फिल्म में विक्की कौशल को कास्ट कर रहे थे, तब लोगों ने इसे बहुत बड़ी गलती बताई थी। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में आदित्य ने कहा- 

    उस समय हर किसी ने रोनी को कहा कि आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं, आप एक दुबले-पतले लड़के के साथ एक युद्ध फिल्म बना रहे हैं, जिसने कभी सोलो हीरो कमर्शियल फिल्म नहीं की है और आप उनके कंधों पर इतनी महत्वपूर्ण फिल्म डाल रहे हैं।

    आदित्य धर ने लोगों को साबित किया गलत

    आदित्य धर ने बताया था कि वह फिल्म को अलग दिशा देना चाहते थे और उनकी सोच भी बदलना चाहते थे। बकौल डायरेक्टर, 

    आखिर में हमें भरोसा सिर्फ इतना था कि हम कुछ यूनिक करने जा रहे हैं और हमने इस इंडस्ट्री में किसी की तुलना में 10 गुना ज्यादा मेहनत की है, क्योंकि हम उन्हें साबित करना चाहते थे कि आप किस जगह से आ रहे हैं, फर्क इससे नहीं पड़ता। आप कहां जा रहे हैं, यह ज्यादा मायने रखता है।

    बता दें कि आदित्य धर निर्देशित 'आर्टिकल 370' 23 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

    यह भी पढ़ें- Article 370 को आलोचकों ने बताया प्रोपेगेंडा फिल्म, यामी गौतम ने दिया मुंहतोड़ जवाब

    comedy show banner
    comedy show banner