Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vicky Kaushal संग काम करेंगी तृप्ति डिमरी? वीडियो शेयर कर एक्टर ने दिया ये बड़ा हिंट

    Updated: Mon, 18 Mar 2024 03:13 PM (IST)

    एनिमल में कुछ मिनटों का रोल करने के बाद तृप्ति डिमरी सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब हाल ही में विक्की कौशल ने भी एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी और पंजाबी सिंगर एमी विर्क संग नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक्टर ने अपने फैंस से एक सवाल भी पूछा है। क्या ये स्टार्स किसी प्रोजेक्ट में एक साथ दिखाई देने वाले हैं।

    Hero Image
    तृप्ति डिमरी और विक्की कौशल (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्की कौशल ने सोमवार 18 मार्च को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ा दी है। इस वीडियो में एक्टर, तृप्ति डिमरी और पंजाबी सिंगर एमी विर्क के साथ नजर आ रहे हैं, जिसे देखने के बाद हर कोई यह अंदाजा लगा रहा है कि क्या ये तीनों किसी फिल्म में साथ दिखाई देने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ दिखे विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी

    विक्की कौशल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। सबसे पहले विक्की वीडियो में कहते हुए नजर आते हैं कि वो यहां किसी गाने पर रील बनाने नहीं आए हैं। यहां मैं खबर शेयर करने आया हूं तृप्ति और एमी के साथ। अब हमारे पास एक गुड न्यूज है और एक बैड न्यूज। आप लोग पहले क्या जानना चाहोगे।

    यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal: 'यह एक टेस्ट मैच था...', बॉक्स ऑफिस पर 'सैम बहादुर' और 'एनिमल' के क्लैश पर बोले विक्की कौशल

    View this post on Instagram

    A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

    इसके बाद विक्की कौशल की बातें सुनकर तृप्ति कहती हैं 'गुड न्यू'। वहीं, एमी बोलते हैं 'बैड न्यूज'। फिर विक्की कहते हैं कि मैं आपसे नहीं पूछ रहा था, मैं ऑडियंस से पूछ रहा था। विक्की के इस सवाल ने हर किसी को चक्कर में डाल दिया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "खबरों से भरी दुनिया में, हमारे पास आपके लिए दो न्यूज तैयार हैं, लेकिन आप सबसे पहले किसे पसंद करेंगे, अच्छी खबर या बुरी खबर। नीचे कमेंट करके हमें बताएं"।

    हालांकि, एक्टर ने ये नहीं बताया कि यह क्या खबर है। यह किसी ब्रांड का प्रमोशन भी हो सकता है। अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

    यूजर्स ने पूछे ये सवाल

    जैसे ही विक्की ने वीडियो शेयर किया, उसके बाद लोग एक्टर से कमेंट सेक्शन में सवाल करने लग गए। किसी ने पूछा कि क्या वह अगले एनिमल पार्क में विलेन बनने वाले हैं। वहीं, कुछ लोगों ने लिखा कि पहले गुड न्यूज जाननी है।

    यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच Katrina Kaif ने शेयर की ऐसी फोटो, मिल गया हर सवाल का जवाब!