Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aditi Rao Hydari Birthday: एक्टिंंग के दम पर बनायी पहचान, निजी जिंदगी में किया चुनौतियों का सामना

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 11:58 PM (IST)

    Aditi Rao Hydari Birthday Special अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल को लेकर चर्चा में रही है। फिर चाहे उनका राजघराना परिवार हो या फिर उनकी शादी और तलाक ही क्यों न हो। अदाकारा 28 अक्टूबर को अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं।

    Hero Image
    अदिति राव हैदरी का जन्मदिन (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  Aditi Rao Hydari Birthday Special: हिंदी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल को लेकर चर्चा में रही है।

    फिर चाहे उनका राजघराना परिवार हो या फिर उनकी शादी और तलाक ही क्यों न हो। अदाकारा 28 अक्टूबर को अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है और इस जन्मदिन के मौके पर हम आपको जिंदगी से  जुड़ी कुछ खास बातें बता रहे हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदिति राव हैदरी असल जिंदगी में है राजकुमारी

    ये तो सभी जानते है कि अदिति असल जिंदगी में राजकुमारी हैं। अदिति की मां राजघराने की थीं। एक्ट्रेस ने नाना जे रामेश्वर राव तेलंगाना के वनापर्थी के राजा थे। इतना ही नहीं एक्ट्रेस अकबर हैदरी परपोती हैं और असम के पूर्व गवर्नर मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी की ग्रैंड भतीजी भी है।

    अदिति की मां और पिता ने लव मैरिज की थी, लेकिन यह ज्यादा समय तक नहीं चली। वह दो साल की थी जब उनके पेरेंट्स का तलाक हुआ था और एक्ट्रेस ने अपनी मां के साथ रहना चुना था।

    यह भी पढ़ें- Aditi Rao Hydari ने सिद्धार्थ के साथ अपने रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी, कहा - मैं अपने लोगों को प्रोटेक्ट करती हूं

    कम उम्र में हुई शादी और फिर तलाक

    अदिति राव जब महज 17 साल की थी तो उन्हें एक्टर सत्यदीप मिश्रा से प्यार हो गया था। डेटिंग के चार साल बाद दोनों ने शादी की। उन दिनों एक्ट्रेस महज 21 साल की थी, लेकिन दोनों की शादी महज दो साल चली और फिर दोनों का तलाक हो गया। एक्ट्रेस ने सालों तक इस बात को छुपाकर रखा। साल 2013 में अभिनेत्री ने इस पर चुप्पी तोड़ी। एक इंटरव्यू के दौरान अदिति ने खुलासा किया कि शादी के दो साल बाद वे अब अलग हो चुके है।

    अब इस एक्टर को डेट कर रही हैं एक्ट्रेस

    सालों बाद एक्ट्रेस की लाइफ में एक बार फिर प्यार का फूल खिला है। पिछले दो साल से एक्ट्रेस जाने-माने एक्टर सिद्धार्थ को डेट कर रही हैं। दोनों को एक साथ कई बार स्पॉट किया गया है। हालांकि, दोनों अपने रिश्ते के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं। दोनों साल 2021 में आई फिल्म महा समुद्रम में भी साथ में नजर आए थे। इस रोमांटिक फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री बेहद कमाल की थी।

    यह भी पढ़ें- रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ संग शादी वाले गाने पर डांस करती दिखीं अदिति राव हैदरी, यूजर बोले- आप भी कर लो

    अदिति राव हैदरी का एक्टिंग करियर

    अदिति राव हैदरी ने भले ही पर्दे पर कम फिल्मों में काम किया है, लेकिन जिन फिल्मों में एक्टिंग की है उससे उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

    फिर चाहे वो पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी की पत्नी मेहरूनिसा हो या रॉकस्टार की पत्रकार अदिति हो। बता दें, अदिति ने अपने करियर की शुरुआत साल 2006 में मलयालम फिल्म प्रजापति से की थी। उनकी पहली हिंदी फिल्म दिल्ली 6 थी।

    comedy show banner
    comedy show banner