Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aditi Rao Hydari ने सिद्धार्थ के साथ अपने रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी, कहा - मैं अपने लोगों को प्रोटेक्ट करती हूं

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Thu, 06 Jul 2023 08:53 AM (IST)

    Aditi Rao Hydari And Siddharth Relationship अदिति राव हैदरी इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वह एक लंबे समय से तमिल स्टार सिद्धार्थ को डेट कर रही हैं। अब हाल ही में पहली बार एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ संग अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

    Hero Image
    Aditi Rao Hydari Opens Up About Her Rumoured Relationship With Siddharth Says I Am Very Protective About My People/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Aditi Rao Hydari And Siddharth Relationship: बॉलीवुड अदाकारा अदिति राव हैदरी अपनी निजी जिंदगी को हमेशा से ही मीडिया लाइमलाइट से दूर रखती हैं। इन दिनों जुबली एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट्स की मानें तो वह तमिल स्टार सिद्धार्थ को एक लंबे समय से डेट कर रही हैं, लेकिन कभी भी उन्होंने एक्टर संग अपने रिश्ते पर बातचीत नहीं की। हाल ही में जब उनसे सिद्धार्थ और उनके रिश्ते पर सवाल किया गया, तो एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए खुलकर उनके संग रिश्ते पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। 

    सिद्धार्थ संग अपने रिश्ते पर अदिति राव हैदरी ने तोड़ी चुप्पी

    अदिति राव हैदरी ने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए और सिद्धार्थ संग अपने रिश्ते पर जवाब देते हुए कहा, "मेरी निजी जिंदगी में जो भी है, चाहे वह मेरा परिवार, दोस्त और कोई भी हो वह मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। वह किसी के लिए सामान्य रूप से इस्तेमाल करने के लिए के लिए नहीं है।

    मुझे लगता है हर चीज पर बात करने के लिए एक सही समय और सही जगह होती है और मैं उसे इस तरह से रखना ही पसंद करती हूं। मैं कोई डिप्लोमेटिक या विनम्र नहीं हो रही हूं, लेकिन मैं इसी चीज में यकीन करती हूं"।

    लोग जो करना चाहते हैं, करने के लिए स्वतंत्र हैं- अदिति राव हैदरी

    अदिति राव हैदरी से जब ये पूछा गया कि क्या उनकी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा सिद्धार्थ के साथ निजी जिंदगी पर लोगों की टिप्पणी उन्हें प्रभावित करती है, जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने ना में जवाब दिया और कहा, "अपनी प्रायोरिटी के हिसाब से लोग जो करना चाहते हैं, वह करने के लिए वो बिल्कुल स्वतंत्र हैं।

    लोगों की तरह ही, उनकी जिंदगी में उन्हें कई चीजों को लेकर आपत्तियां हैं। मैं अपना काम करती हूं और अपने लोगों को प्रोटेक्ट करती हूं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari)

    उन्हें किसी भी तरह की जिज्ञासा से बिल्कुल दूर रखने की कोशिश करती हूं। दुनिया ऐसी ही है और सब ठीक है। आपको बता दें कि अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने साल 2021 में एक्शन और रोमांटिक फिल्म 'महा समुद्रम' में काम किया था। इस फिल्म के बाद ही दोनों की करीबियां बढ़ी। अदिति-सिद्धार्थ अक्सर अपने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ वीडियोज और फोटोज शेयर करते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner