Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने खरीदी ऑडी की दमदार SUV, जानिए इसकी खासियत और कीमत

    By Sarveshwar PathakEdited By:
    Updated: Thu, 05 May 2022 07:29 AM (IST)

    अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने ऑडी की धांसू एसयूवी Q7 खरीदी है। ये एसयूवी कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है। अदिति अब उन मशहूर हस्तियों की सूची में शामिल हो गई हैं जो इस शानदार एसयूवी के मालिक हैं। आइए जानें इस एसयूवी की खासियत और कीमत के बारे में।

    Hero Image
    अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने खरीदी ऑडी Q7 pc- @AndyVermaut

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी जर्मन लक्जरी कार ब्रांड की प्रमुख एसयूवी ऑडी Q7 के मालिकों की सूची में शामिल हो गई हैं। ऑटोमेकर ऑडी ने जानकारी दी कि अभिनेत्री ने ऑडी मुंबई वेस्ट डीलरशिप से अपनी नई शानदार कार की डिलीवरी ली। ऑडी क्यू7 मशहूर हस्तियों के बीच पसंदीदा लक्जरी एसयूवी में से एक है। कई बॉलीवुड अभिनेताओं के पास ये अपनी शानदार एसयूवी है। आइए इस एसयूवी के खास फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है इस एसयूवी की कीमत

    जर्मन लग्जरी एसयूवी भारत में दो वैरिएंट प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में उपलब्ध हैं। ऑडी Q7 प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी वैरिएंट की कीमत क्रमशः 80 लाख और 88 लाख (एक्स-शोरूम) है। ऑडी ने कुछ महीने पहले एसयूवी का फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया था, जो एक्सटीरियर और केबिन के अंदर भी कई अपडेट के साथ आती है।

    कैसा है इसका इंजन

    इसके पावरट्रेन की बात करें तो, नई ऑडी क्यू7 को 3.0-लीटर वी6 टीएफएसआई पेट्रोल इंजन से पावर मिलती है, जिसे 48v माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। हाइब्रिड पावरट्रेन 340 hp की पीक पावर और 500 Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है।

    एसयूवी के फीचर्स

    लग्जरी एसयूवी को ऑडी के समकालीन डिजाइन दर्शन के अनुरूप स्टाइल किया गया है, जो ब्रांड के अन्य मॉडलों में भी दिखाई देता है। एसयूवी क्रोम ट्रिम्स वाली बड़ी फ्रंट ग्रिल के साथ आती है। मैट्रिक्स ऑल-एलईडी हेडलैम्प्स और इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, एक चंकी बम्पर फ्रंट में अन्य डिजाइन एलिमेंट हैं। साइड प्रोफाइल की बात करें तो इस SUV में बड़े स्पोर्टी अलॉय व्हील्स हैं। रियर प्रोफाइल भी एलईडी रैपअराउंड टेललाइट्स के साथ आता है।

    कलर ऑप्शन

    ऑडी क्यू7 कई कलर ऑप्शन जैसे कैरारा व्हाइट, माइथोस ब्लैक, नवरा ब्लू, समुराई ग्रे और फ्लोरेट सिल्वर में उपलब्ध है। एसयूवी का इंटीरियर दो अलग-अलग कलर ऑप्शन सैगा बेज और ओकापी ब्राउन में उपलब्ध है।

    comedy show banner
    comedy show banner