Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aditi Rao ने कान्स में ऑस्कर डे ला रेंटा गाउन में बिखेरा अपना जलवा, एक्ट्रेस के लुक की हो रही चर्चा

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Wed, 24 May 2023 11:52 PM (IST)

    Aditi Rao Hydari Dazzles In Blue Gown On Cannes 2023 बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का दम दिखाने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी भारत के दो अलग-अलग शाही परिवारों से ताल्लुक रखती हैं जिनके नाम मुहम्मद सालेह अकबर हैदरी और राजा जे. रामेश्वर राव हैं।

    Hero Image
    Photo Credit: Aditi Rao Hydari Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Aditi Rao Hydari Dazzles In Blue Gown On Cannes 2023: बाॅलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है। एक्टिंग के साथ अदिति अपने लुक और स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं। अदिति ने इन दिनों कान्स में अपना जलवा बिखेर रही हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल के 76वें सीजन में अदिति ने अपने लुक से हर किसी को इंप्रेस किया है। इसी बीच एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं। इन फोटोज में उनकी खूबसूरती बस देखते ही बन रही है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कान्स में अदिति राव हैदरी के लुक ने जीता फैंस लोगों का दिल

    अदिति राव हैदरी ने फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में चल रहे 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर जमकर अपना जलवा बिखेरा है।  अदिति ने बुधवार को कान्स फिल्म फेस्टिवल में लाइट ब्लू गाउन में के साथ नजर आई हैं। अपने लुक की तस्वीरें अदिति ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ऑस्कर डे ला रेंटा गाउन में अदिति के लुक को देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

    हील्स पर टिकी लोगों की निगाहें

    अदिति राव की इन तस्वीरों में अगर उनके लुक की बात करें तो उन्होंने अपनी इस ड्रेस के साथ बालों को ओपन कर स्टाइल दिया है। वहीं, फ्रंट से गाउन में सिल्वर वर्क हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने बेहद खूबसूरत हील्स पहनी हुई है, जो उनके इस पूरे लुक को सूट कर रहा है। बता दें कि इस साल अदिति का ये दूसरी बार कान्स सफर रहा है।  

    इन फिल्मों से मिली खास पहचान

    अदिति राव हैदरी के फिल्मी सफर की बात करें तो उन्होंने पद्मावत,  मर्डर 3, भूमि, वाजिर, अजीब दास्तां, जैसी फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड के अलावा अदिति ने हे सिनामिका, सम्मोहन, महा समुद्रम  जैसी कई साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों में काम किया है। 

    comedy show banner
    comedy show banner