Adipurush Ticket Price: 'आदिपुरुष' के टिकटों की कीमत में भारी कटौती, सिर्फ इतने रुपये में देखिए 3D फिल्म
Adipurush Special Offer टी-सीरीज की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमे आदिपुरुष के मेकर्स दर्शकों के लिए खास ऑफर लेकर आए है। यह ऑफर मात्र दो दिन के लिए ही है। बता दें यह मूवी 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज के बाद से ही दर्शकों के बीच गुस्सा देखने को मिल रहा है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Adipurush Special Offer: प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) 16 इन दिनों काफी चर्चा में है। यह मूवी 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज के बाद से ही दर्शकों के बीच गुस्सा देखने को मिल रहा है।
दर्शकों का कहना है कि न तो उन्होंने फिल्म की कहानी पसंद आई और न ही स्टार्स के बोले गए डायलॉग उन्हें रास आए। मूवी देखने के बाद हर कोई आदिपुरुष के डायरेक्टर और राइटर पर निशाना साध रहा है।
दर्शकों के बीच गुस्सा देख मेकर्स ने बुधवार को फिल्म में हनुमान जी के लंका वाले डायलॉग को बदल दिया। इतना ही नहीं इसके अवाला अब मेकर्स ने आदिपुरुष की टिकट पर खास ऑफर भी लेकर आए है।
मेकर्स ने लिखा आदिपुरुष की टिकट पर खास ऑफर
एक तरह जहां सोशल मीडिया पर हनुमान जी के डायलॉग्स की नई डबिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ अब स्पेशल ऑफर का भी एक पोस्टर सामने आया है। टी-सीरीज की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमे लिखा है, सबसे सस्ती कीमत पर बड़ी स्क्रीन पर 3डी में महाकाव्य कहानी का अनुभव करें! टिकट 150/-* से शुरू।
Experience the epic tale in 3D on the big screen at the most affordable price! Tickets starting at Rs150/-* ✨
Offer not valid in Andhra Pradesh, Telangana, Kerala and Tamil Nadu
3D Glass Charges as applicable.
Book your tickets on:https://t.co/0gHImE23yj#Adipurush now in… pic.twitter.com/UU5PiNcEbt
— T-Series (@TSeries) June 21, 2023
यह ऑफर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और तमिलनाडु में मान्य नहीं है। लागू होने पर 3डी ग्लास शुल्क। बता दें ये स्पेशल ऑफर मात्र दो दिन के लिए रखा गया है 22 जून से लेकर 23 जून तक।
आदिपुरुष ने अब तक कमाए इतने करोड़
आदिपुरुष की कमाई का अगर बात करे तो फिल्म ने वीकेंड पर भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी, लेकिन पांचवे दिन यानी मंगलवार को 10.80 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद फिल्म की कुल कमाई अब 247.90 करोड़ रुपये हो गई। फिल्म के बजट की बात करे तो कहा जा रहा है कि 600 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।