Adipurush Reactions Video: थिएटर में दर्शकों ने लगाए 'जय श्री राम' के नारे, अचानक दिखा कुछ ऐसा खुश हो गए फैंस
Adipurush Reactions Video प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का पहला शो ही काफी धमाकेदार रहा जहां थिएटर में फैंस जय श्रीराम के नारे लगाते हुए नजर आए लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ जिसे देख फैंस भी हैरान रह गए।
नई दिल्ली, जेएनएन। Adipurush Reactions Video: 'आदिपुरुष' ऑडियंस के बीच सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में पहली बार फैंस को प्रभास और कृति सेनन की जोड़ी देखने को मिली। इस माइथोलॉजिकल मूवी में प्रभास ने भगवान राम और कृति सेनन ने माता सीता का किरदार निभाया है।
ओम राउत के निर्देशन में बनी 'आदिपुरुष' ने एडवांस बुकिंग में ही काफी अच्छी कमाई कर ली थी। रिलीज से पहले फिल्म की 5 लाख से अधिक टिकट बिकी थीं। अब थिएटर में पहला शो देखने के बाद ट्विटर पर लोग आदिपुरुष की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
फिल्म में मर्यादा पुरुषोत्तम राम का किरदार निभाने वाले प्रभास की खूब प्रशंसा हो रही है। हाल ही में सिनेमाघरों से ऑडियंस के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें लोग जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं।
थिएटर में 'आदिपुरुष' एन्जॉय करते दिखे लोग
आदिपुरुष के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अलग-अलग सिनेमाघरों से दर्शकों के रिस्पांस की कुछ वीडियो शेयर की गई हैं। मेकर्स ने माइथोलॉजिकल फिल्म की रिलीज से पहले ही ये एलान किया था कि सिनेमाघरों में हनुमान जी के नाम पर एक सीट आरक्षित की जाएगी और ऐसा ही कुछ देखने को मिला।
#JaiShriRam #JaiBajarangBali 🙏🙏🙏
#Adipurush https://t.co/IJ0f6RpNq4
— #Adipurush 🇮🇳 (@rajeshnair06) June 16, 2023
पहली वीडियो में एक शख्स थिएटर की फ्रंट सीट पर महाबली हनुमान जी की तस्वीर लगाते हुए उनकी पूजा कर रहा है, तो वहीं दूसरी वीडियो में आर्या विद्या मंदिर स्कूल की टीचर ने वहां के बच्चों के साथ स्क्रीनिंग शुरू होने से पहले मुंबई के एक थिएटर में हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना की।
Arya Vidya Mandir school, Mumbai, kids watching morning show of #Adipurush starting with Bajarang Bali sthapana#JaiShriRam 🙏🙏🙏#JaiBajarangBali 🙏🙏🙏#Adipurush pic.twitter.com/rUmTUDqgUV
— #Adipurush 🇮🇳 (@rajeshnair06) June 16, 2023
थिएटर में अचानक पहुंचा 'बंदर' दर्शक बोले-जय श्री राम
आदिपुरुष के मेकर्स ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर भी फैंस हैरान रह गए। थिएटर में लिए गए इस वीडियो में प्रभास को प्रभु राम के किरदार में स्क्रीन पर देखने के बाद फैंस जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं।
Hanumanji watching the movie #JaiShriRam #JaiBajarangBali #Adipurush https://t.co/jTNDYfNMz5
— #Adipurush 🇮🇳 (@rajeshnair06) June 16, 2023
लेकिन इसके साथ ही सिनेमाघरों का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें मूवी स्क्रीनिंग के बीच में एक बंदर थिएटर में पहुंच गया और जब प्रभास का किरदार आया तो वह मुंह आगे की तरफ करके स्क्रीन की ओर देखने लगा। इस वीडियो को शेयर करते हुए आदिपुरुष के मेकर्स ने लिखा, हनुमान जी मूवी देख रहे हैं। जय श्रीराम, जय बजरंगबली, आदिपुरुष"।
ट्विटर पर 'आदिपुरुष' को मिल रहे हैं शानदार रिव्यू
आदिपुरुष का जब पहला टीजर सामने आया था, तो उस दौरान VFX देखकर लोगों ने फिल्म की खूब आलोचना की थी, लेकिन अब जब फिल्म 2D और 3D में रिलीज हुई है, तो फैंस फिल्म की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि प्रभास और कृति सेनन स्टारर ये फिल्म पहले दिन 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।