Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kriti Sanon: निर्माता की जिम्मेदारी संभालने को तैयार कृति सेनन, काजोल संग अनाउंस किया पहली फिल्म का टाइटल

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Wed, 05 Jul 2023 12:19 PM (IST)

    Kriti Sanon Debut As Producer कृति सेनन हाल ही में आदिपुरुष में नजर आई थीं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास बिजनेस नहीं किया। एक्ट्रेस के बाद अब वह बतौर प्रोड्यूसर अपनी एक नई पारी खेलने जा रही हैं। उन्होंने काजोल के साथ हाल ही में अपनी ओटीटी रिलीज फिल्म की घोषणा करने के साथ ही फिल्म के टाइटल से पर्दा उठाया।

    Hero Image
    Adipurush Actress Kriti Sanon Announced Her First Production House Film Title Do Patti Starring Kajol/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kriti Sanon Debut As Producer: बॉलीवुड अदाकारा कृति सेनन एक लंबे समय से फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस पर जहां बुरा हाल हो गया, तो वहीं फिल्म पर कंट्रोवर्सी लगातार बनी रही। कृति सेनन ने 'आदिपुरुष' में 'जानकी' का किरदार निभाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृति सेनन को इंडस्ट्री में 10 साल पूरे हो चुके हैं। हीरोपंती से बतौर अभिनेत्री अपना करियर शुरू करने वालीं कृति सेनन अब फिल्म इंडस्ट्री में अपनी नई पारी खेलने की पक्की तैयारी कर चुकी हैं।

    वह बतौर प्रोड्यूसर अपना डेब्यू कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने निर्माता के तौर पर स्टारकास्ट के साथ अपनी पहली फिल्म की घोषणा की है।

    कृति सेनन की पहली फिल्म में होंगी काजोल

    पिछले काफी समय से ये खबर आ रही थी कि कृति सेनन बतौर प्रोड्यूसर अपना लक आजमाने जा रही हैं। कुछ घंटों पहले कृति सेनन ने वीडियो के साथ अपने प्रोडक्शन हाउस ब्लू बटरफ्लाय फिल्म की घोषणा की थी। जिसके बाद इंडस्ट्री से उन्हें सितारों से बधाई मिली थी।

    अब हाल ही में कृति सेनन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फिल्म के टाइटल की घोषणा करते हुए बताया कि वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू कर रही हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस ने अपनी पहली ही फिल्म में काजोल को कास्ट करने पर अपनी खुशी भी व्यक्त की।

    डिसाइड हुआ कृति सेनन की नेटफ्लिक्स की फिल्म का टाइटल

    कृति सेनन ने काजोल संग एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मैं 'दो पत्ती' की घोषणा करके बहुत खुश हूं। तीन बहुत ही स्ट्रांग, प्रेरणादायक और टैलेंटेड महिलाओं के साथ काम कर रही हूं। मोनिका, इस कहानी को कहने के लिए नेटफ्लिक्स से अच्छा प्लेटफॉर्म कोई और हो ही नहीं सकता था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kriti (@kritisanon)

    काजोल मैम के साथ आठ साल के बाद एक बार फिर से काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं"। कनिका मैंने तुम्हारे लेख को हमेशा पसंद किया है और तुम्हारे साथ अपनी पहली फिल्म को-प्रोड्यूस करने के लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं। उफ्फ्फ, ये पहली बहुत स्पेशल है। ये एक मजेदार सफर होने वाला है। ब्लू बटरफ्लाय की पहली फिल्म"। आपको बता दें कि कृति सेनन और काजोल इससे पहले रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' में साथ काम कर चुके हैं।