Soha Ali Khan Birthday: कुणाल खेमू ने खास अंदाज में किया पत्नी सोहा को बर्थडे विश, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
Soha Ali Khan Birthday सैफ अली खान की बहन और एक्ट्रेस सोहा अली खान आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास दिन पर एक्ट्रेस को फैंस से लेकर परिवार और दोस्तों से ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं। अब इसी बीच उनके पति और एक्टर कुणाल खेमू ने भी उन्हें रोमांटिक तस्वीरों के साथ बर्थडे विश किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Soha Ali Khan Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान आज अपना बर्थडे मना रही हैं। ऐसे में इंडस्ट्री से लेकर उनके, दोस्त और परिवार वाले उनके इस खास दिन पर उन्हें अलग-अलग तरह से बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे हैं। अब उनके पति कुणाल खेमू ने भी एक खूबसूरत सा पोस्ट कर एक्ट्रेस को बर्थडे विश किया है।
बता दें कि कुणाल खेमू और सोहा अली खान बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी साथ में तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं।
यह भी पढ़ें: भाभी Kareena Kapoor ने ननद Soha Ali Khan के बर्थडे पर लुटाया प्यार, शेयर की एक्ट्रेस की अनदेखी तस्वीरें
कुणाल ने किया पत्नी को खास अंदाज में विश
सोहा अली खान आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में उनके बर्थडे को और खास बनाने के लिए पति कुणाल खेमू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके साथ कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों ही बेहद प्यारे लग रहे हैं। फोटोज को शेयर करते हुए एक्टर कुणाल ने कैप्शन में लिखा 'हैप्पी बर्थडे मेरी ब्यूटीफुल'।
View this post on Instagram
एक्टर के पोस्ट पर इन सेलेब्स ने दी प्रतिक्रिया
अभिनेता कुणाल खेमू के इस पोस्ट पर उनके फैंस के साथ-साथ नेहा धूपिया, सबा पटौदी जैसे कई सेलेब्स ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी। एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने लिखा 'हैप्पी हैप्पी'। इसके बाद नेहा धूपिया ने भी दोनों के इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा 'हैप्पी हैप्पी सोहा हम तुमसे प्यार करते हैं'। बहन सबा पटौदी ने भी दिल वाले इमोजी कमेंट किए।
इन फिल्मों में साथ दिखे थे कुणाल-सोहा
सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने फिल्म 'ढूंढते रह जाओगे' और '99' में एक साथ काम किया था। इसके बाद दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया और फिर साल 2015 में शादी कर ली। दोनों की शादी बहुत ही सादगी भरे तरीके से की गई। शादी में दोनों के परिवार वालों के अलावा बहुत ही कम लोगों को इनवाइट किया गया था। साल 2017 में दोनों ने अपनी बेटी इनाया का स्वागत किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।