Soha Ali Khan ने पिता मंसूर अली खान की बर्थडे एनिवर्सरी पर शेयर की खास तस्वीरें, लिखा इमोशनल पोस्ट
Soha Ali Khan Mansoor Ali Khan Pataudi सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) की आज बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Soha Ali Khan Mansoor Ali Khan Pataudi: पूर्व भारतीय दिवंगत क्रिकेटर और सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) की आज यानी 5 जनवरी को बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर उनकी बेटी व एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है।
पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर सोहा ने शेयर कीं तस्वीरें
एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह अपनी मां एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू के साख नजर आ रही हैं। तस्वीरों में सोहा, इनाया और शर्मिला दिवंगत मंसूर अली खान पटौदी की क्रब के सामने नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर में जहां सोहा कब्र की ओर इशारा करते हुए इनाया को कुछ बताती हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं, अन्य तस्वीरों में शर्मिला और इनाया एक-दूजे का हाथ पकड़े हुए कब्र की ओर निहारती दिख रही हैं। इसी के साथ उन्होंने लिखा है-जिन लोगों को आप प्यार करते हैं, वो कभी मरते नहीं हैं।
पिता के बेहद करीब थी सोहा अली खान
सोहा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि- मैंने उनके साथ एक अच्छा रिश्ता शेयर किया और मेरे दिल में उनके लिए काफी सम्मान है। हमने एक-दूसरे की कंपनी का भरपूर आनंद लिया। हम एक साथ छुट्टियों पर गए थे। वो मेरी स्कूल की डिबेट, स्पीच, होमवर्क और मेरे वीजा आवेदन में मेरी मदद करते थे। मैं हमेशा सोचती हूं कि वो दुनिया के सबसे कूल व्यक्ति थे और मैं बहुत खुशकिस्मत थी कि मैं उनसे प्यार करती थी जो खुद इतने सारे लोगों से प्यार करते थे।
दमदार क्रिकेटर थे मंसूर पटौदी
जानकारी के लिए बता दें कि मंसूर अली खान पटौदी, जिनका जन्म 5 जनवरी 1941 को हुआ था, वह भारत के दिग्गज क्रिकेटर्स में से एक थे। उन्हें महज 21 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम का कैप्टन चुना गया था। कपल के तीन बच्चे हैं, जिनमें सैफ अली खान, सबा अली खान और सोहा अली खान हैं। 2011 में नवाब पटौदी का निधन हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।