Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 Winner: रुबीना दिलैक ने बताया कौन होगा बिग बॉस 16 का विनर! नाम सुन खिसक जाएगी आपके पैरों तले जमीन

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Thu, 05 Jan 2023 02:11 PM (IST)

    Bigg Boss 16 Winner बिग बॉस 16 के विनर को लेकर पिछले सीजन की विजेता रुबीना दिलैक ने सबसे बड़ा खुलासा किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस सीजन में कौन होंगे टॉप 2 कंटेस्टेंट जिन्हें जनता का प्यार मिल रहा है।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Winner priyanka chahar choudhary

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Winner: बिग बॉस 16 अपने अंतिम पड़ाव की तरफ आगे बढ़ रहा है। शो में अभी तक काफी हाई ऑक्टेन ड्रामा देखने को मिला है। पिछले हफ्ते ही विकास घर से बाहर हुए तो अब विनर को लेकर लोगों ने अपना अपना मत देना शुरू कर दिया है। बिग बॉस 15 की विनर और टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस ने बताया कि इस सीजन का ताज कौन जीतने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये कंटेस्टेंट बन सकता है विनर

    बिग बॉस 15 की विनर रुबीना दिलैइक का बयान ध्यान खींच रहा है। यूट्यूब चैनल फिल्मी घंटा (बिग बॉस समाचार देने वाला एक चैनल) के अनुसार, रुबीना ने जाहिर किया है कि वो किसे ये सीजन जीतते हुए देखना चहतीं हैं। उम्मीद की जा रही है कि फिनाले में पहुंचने वाले कुछ मजबूत कंटेस्टेंट होंगे प्रियंका चाहर चौधरी, शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, निमृत कौर अहलूवालिया, अब्दु रोजिक और अर्चना गौतम।

    टॉप 2 में होंगे शिव और प्रियंका

    इस सबके बीच जो सबसे स्ट्रॉन्ग है वो हैं  प्रियंका चाहर चौधरी। रुबीना का भी मानना है कि अगर सब कुछ ऐसे ही चलता रहा तो प्रियंका चाहर चौधरी ये शो जीत सकती हैं। अंकित के जाने के बाद तो प्रियंका और भी मजबूत प्लेयर की तरह सामने आईं हैं। सोशल मीडिया पर इनके ही नाम की गूंज है। प्रियंका का बारें में जो लोगों को सबसे अच्छी बात लगती है वो ये कि प्रियंका हमेशा अकेले खेलती हैं।

    इस बार कौन होगा घर से बेघर?

    रुबीना ने बीब 16 के टॉप 2 कंटेस्टेंट्स के बार में भी बात की। उन्होंने कहा कि प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे टॉप टू कंटेस्टेंट हो सकते हैं। शिव का गेम भी अच्छा है वो घर में काफी बैलेंस्ड नजर आते हैं और मंडली में होने के बाद भी वो लोगों को पसंद आते हैं। घर से पिछले दो हफ्तों में दो लोग बाहर हो चुके हैं ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी कोई कंटेस्टेंट घर से बेघर होगा। जबकि घर में नॉमिनेट होने वालों की एक लंबी लिस्ट है। 

    ये भी पढ़ें

    Bigg Boss 16 से बाहर होते ही अंकित गुप्ता ने दिखाया असली रंग! शॉक्ड फैंस बोले- प्रियंका करती थी इसे कंट्रोल

    Suhana Khan Agastya Nanda Dating: अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को डेट कर रही हैं शाह रुख की लाडली सुहाना?