Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 से बाहर होते ही अंकित गुप्ता ने दिखाया असली रंग! शॉक्ड फैंस बोले- प्रियंका करती थी इसे कंट्रोल

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Thu, 05 Jan 2023 11:26 AM (IST)

    Bigg Boss 16 से अंकित गुप्ता कब के बाहर हो चुके हैं लेकिन अब उनके फैंस को उनका असली रंग देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अंकित को देखकर लोग शॉक्ड रह गए।

    Hero Image
    Bigg Boss 16 Contestant Ankit Gupta showed his true colors as he was out of BB 16

    नई दिल्ली, जेएनएन। बिग बॉस 16 से हाल ही में एलिमिनेट हुए अंकित गुप्ता को घर में अक्सर खामोश ही देखा गया। घर में जब भी कोई लड़ाई होती तो या तो प्रियंका उनके लिए बोलती या वो खुद धीमी आवाज में एक दो लाइन बोलकर चुप हो जाते। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि अंकित आप तो ऐसे नहीं थे...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंकित गुप्ता ने दिखाया असली रंग

    टेली स्टार अंकित गुप्ता एक पार्टी एनिमल हैं। आपको यकीन नहीं होता तो हमारे पास सबूत भी है। आपने शांत रहने वाले अंकित का ये रूप पहले कभी नहीं देखा होगा। इस वीडियो में अंकित एक पार्टी में जोर-जोर से नाचते-गाते नजर आ रहे हैं। उनके अलावा, बिग बॉस 16 के उनके एक्स कंटेस्टेंट गौतम विग हाथ में ड्रिंक लेकर अंकित के पीछे खड़े थे। उडारियां स्टार की हरकतों को देखकर पूरी तरह से हैरान हो रहे थे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Bigg Boss 16 (@biggboss16.updates._)

    शॉक्ड रह गए फैंस

    अंकित का ये रूप देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हैं। ज्यादातर का कहना है कि उन्होंने पहले कभी अंकित का ये रंग नहीं देखा। लोगों का कहना है कि, 'लगता है कि शो में प्रियंका अंकित को कंट्रोल करती थीं, अब देखों अंकित कितना फन लविंग गाय है।' तो किसी का कहना था कि प्रियंका, रुबीना बनने की कोशिश कर रही थी तो अंकित अभिनव बनना चाहते थे इसी चक्कर में बाहर हो गए। तो किसी का कहना है कि, 'चलो अच्छा हुआ अंकित शो से बाहर हो गया अब अपनी जिंदगी जी सकता है।' 

    प्रियंका को ठहराया जिम्मेदार

    आपको याद दिला दें कि अंकित गुप्ता शो में इतने खामोश रहते थे कि उन्हें कई बार सलमान खान और बिग बॉस ने भी ताना मारा है और कहा कि अंकित कुछ बोलिए नहीं तो आप शो से बाहर हो जाएंगे। अंकित गुप्ता की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि वो कभी नॉमिनेशन में बाहर नहीं हुए बल्कि बीबी 16 में मंडली ने उन्हें मिलकर बाहर किया। बता दें कि शो में इस वक्त सबसे मजबूत प्रियंका चाहर चौधरी लग रही हैं।

    ये भी पढ़ें 

    Urfi Javed: दीपिका पादुकोण से भी ज्यादा बोल्ड ड्रेस पहन सड़क पर निकलीं उर्फी जावेद, लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स

    Jacqueline Fernandez ने किए मां वैष्णो देवी के दर्शन, भक्ति के रंग में रंगी नजर आईं एक्ट्रेस