Urfi Javed: दीपिका पादुकोण से भी ज्यादा बोल्ड ड्रेस पहन सड़क पर निकलीं उर्फी जावेद, लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स
Urfi Javed On Besharam Rang पठान फिल्म के गाने बेशरम रंग में दीपिका पादुकोण के भगवा बिकिनी विवाद के बाद अब उर्फी जावेद ने काफी बोल्ड ड्रेस में इस गाने पर अपने मूव्स दिखाए हैं। उनकी ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है।
नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान को हाल ही में सेंसर बोर्ड से कुछ कट्स के साथ पास कर दिया गया। लेकिन उनके गाने बेशरम रंग में भगवा बिकिनी पहनने पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस आग में एक आहूती उर्फी जावेद ने डाली दी है। कॉन्ट्रोवर्सी की फेवरेट चाइल्ड उर्फी जावेद ने अब भगवा रंग की ऐसी कटी फटी ड्रेस पहन कर बेशरम रंग पर वीडियो शेयर किया है जिससे उनकी सोशल मीडिया पर शामत तो पक्की है।
उर्फी ने दिखाए बेशरम रंग पर मूव्स
ऐसा कोई विवाद नहीं जिसमें उर्फी जावेद कूदी ना हो, तो उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो भगवा रंग की स्कर्ट और स्ट्राइप टॉप में नजर आ रही हैं। बैकग्राउंड में गाना बज रहा है, 'हमें तो लूट लिया मिल कर...' हमेशा अतरंगी कपड़ों में नजर आने वाली उर्फी ने साटन की भगवा स्कर्ट के साथ सेम कलर का टॉप पेयर किया है।
ड्रेस को लेकर हुईं ट्रोल
अब आप सोच रहे होंगे फिर इसमें क्या नया अगर उर्फी ने पूरे कपड़े पहने तो। तो नया ये है कि टॉप पीछे से तो पूरा कवर है पर आगे से सिर्फ पतली-पतली पट्टी लगी हुई है जिसके चलते उनका ऑलिव लीफ टैटू और वेस्ट रिवील हो रहा है। लोग इसपर उर्फी जावेद के जमकर मजे ले रहे हैं। एक ने लिखा- ये टॉप उल्टा पहन लिया है क्या? तो दूसरे ने लिखा- सिर्फ विवाद बढ़ने के लिए आ गई हो। तो कोई उनसे फरियाद कर रहा था कि कॉन्डम का ड्रेस क्यों नहीं बना लेती।
25 जनवरी को रिलीज होगी 'पठान'
बता दें कि शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान को सीबीएफसी से U/A सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म में 10 कट लगाए गए हैं ज्यादातर डायलॉग्स पर बोशरम रंग में दीपिका के बट्स वाले सीन को हटा दिया गया है। वैसे देशभर में फिल्म का भारी विरोध चल रहा है। गुजरात में तो कुछ लोगों ने सिनेमाघरों में भी तोड़फोड़ की है। ऐसे में 25 जनवरी को पठान की रिलीज पर क्या होगा ये तो वक्त ही बताएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।