Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suhana Khan Agastya Nanda Dating: अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को डेट कर रही हैं शाह रुख की लाडली सुहाना?

    Suhana Khan Agastya Nanda Dating शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा फिल्म द आर्चीज से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रहे हैं। अब इन दोनों की डेटिंग की खबरें आ रही हैं।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Thu, 05 Jan 2023 12:14 PM (IST)
    Hero Image
    Suhana Khan Agastya Nanda Dating, Is Shah Rukh daughter Suhana khan dating Amitabh Bachchan grandson Agastya Nanda?

    नई दिल्ली, जेएनए।Suhana Khan Agastya Nanda Dating: शाह रुख खान की लाडली सुहाना खान और अमिताभ बच्चन के नाती और श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्य नंदा के बीच डेटिंग की खबरें आ रही है। रिपोर्ट्स के मानें तो इस बार क्रिसमस पार्टी में अगस्त्य नंदा ने अपने परिवार से सुहाना को बतौर पार्टनर इंट्रोड्यूस करवाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेट कर रहे हैं सुहाना खान और अगस्त्य नंदा?

    एचटी की रिपोर्ट्स के अनुसार निर्देशक जोया अख्तर की द आर्चीज के सेट से सूत्र ने कंफर्म किया है कि सुहाना खान और अगस्त्य नंदा रिलेशनशिप में है। 22 साल की सुहाना और इतने ही साल के अगस्त्य के बीच कुछ रोमांटिक सा चल रहा है। इस साल कपूर फैमिली ने क्रिसमस की पार्टी दी थी जिसमें 'द आर्चीज' की स्टारकास्ट को भी बुलाया था। अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा अपने परिवार संग शामिल हुए थे। जब बात इंट्रोडक्शन की आई तो उन्होंने सुहाना को अपनी फैमिली से 'एज अ पार्टनर' बता कर मिलवाया।

    श्वेता नंदा को पसंद हैं सुहाना 

    यह सब जोया अख्तर की फिल्म के सेट पर शुरू हुआ, जो उनकी इन दोनों की डेब्यू फिल्म है। खबर ये भी है कि अगस्त्य नंदा की मां श्वेता बच्चन को सुहाना पसंद है और उन्होंने इस रिश्ते पर हामी भी भर दी है। इसके अलावा हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ये कपल एक साथ बहुत समय बिताता है इन्होंने कभी भी अपने रिलेशनशिप को छुपाने की कोशिश नहीं की। हालांकि, इन्होंने अभी तक अपना रिलेशनशिप ऑफिशियली एक्सेप्ट भी नहीं किया है। प्रोडक्शन हाउस पर इनके बारे में साल 2022 में ही पता चल गया था।

    नव्या कर रही हैं सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट

    बता दें कि रिलेशनशिप की इस खबर पर अभी तक किसी का भी रिएक्शन नहीं आया है। वैसे सुहाना, अगस्त्य की बहन नव्या नंदा की भी दोस्त हैं और दोनों बचपन से एक दूसरे को जानते हैं। नव्या का नाम इन दिनों गहराइयां फेम सिद्धांत चतुर्वेदी से जुड़ रहा है। दोनों को अक्सर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जाता है।

    ये भी पढ़ें

    Shah Rukh Khan ने दीपिका पादुकोण को दी जन्मदिन की बधाई, शेयर किया एक्ट्रेस का पठान लुक

    Shah Rukh khan Monthly Income: महीने में इतना कमाते हैं शाह रुख खान! पहली बार 'पठान' ने ट्विटर पर किया खुलासा