Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh khan Monthly Income: महीने में इतना कमाते हैं शाह रुख खान! पहली बार 'पठान' ने ट्विटर पर किया खुलासा

    Shah Rukh khan Monthly Income शाह रुख खान ने आक्स मी सेशन में एक फैन के पूछने पर अपनी मंथली इनकम का खुलासा किया। एसआरके ने पहली बार बताया कि आखिर वो हर महीने कितना कमा लेते हैं।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Thu, 05 Jan 2023 09:05 AM (IST)
    Hero Image
    Shah Rukh Khan Khan earns this much in a month For the first time

    नई दिल्ली, जेएनएन।Shah Rukh khan Monthly Income: शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर किंग खान काफी पहले से ही प्रमोशन में जुट गए है। इसी क्रम में बुधवार को उन्होंने ट्विटर पर आक्स मी सेशन रखा और फैंस का सवालों का मजेदार और बिंदास जवाब दिया। ऐसे ही एक चाहने वाले ने शाह रुख खान से पूछा कि वो महीने में कितना कमाते हैं तो इसका जवाब भी एसआरके ने ऐसा दिया कि फैंस लाजवाब हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महीने का इतना कमाते हैं शाह रुख खान

    आक्स मी सेशन में शाह रुख खान से फैन ने पूछा, ' एक महीने में कितना कमा लेते हो'? इसके जवाब में शाह रुख खान ने कहा, "प्यार बेशुमार कमाता हूं....हर दिन'। सोशल मीडिया पर शाह रुख खान के जवाब पर लोगों ने जमकर रिएक्शन दिया। उनमें से एक ने लिखा, "आप जवाब दे रहे हैं फैंस को यकीन नहीं हो रहा, उन्हें लग रहा है कि कहीं अकाउंट हैक तो नहीं हो गया है?" दूसरे ने कहा, “सच है। प्यार और दुआ। यही कारण है कि आपके चेहरे पर नूर है। इंशा अल्लाह... तीसरे ने कहा, "एग्जाम है और मुझे बेशरम सॉन्ग के अलावा कुछ भी नहीं आ रहा है... क्या करूं।

    आलिया से भी की चैट

    इस AskSRK सेशन के दौरान आलिया और शाह रुख ने ट्विटर पर भी बातचीत की। एक सोशल मीडिया यूजर ने शाह रुख से पूछा कि आलिया उन्हें एसआर क्यों बुलाती हैं। यूजर के सवाल ने शाह रुख का ध्यान खींचा और उन्होंने जवाब दिया, 'मीठा और रोमांटिक या शायद वरिष्ठ और सम्मानित या शायद सिर्फ शाहरुख।'

    शाह रुख को अब इस नाम से बुलाएंगी आलिया

    आलिया इस पर तुरंत जवाब दिया और साफ किया कि जब वह बॉलीवुड के बादशाह को एसआर कहके बुलाती हैं तो उनका क्या मतलब होता है। उन्होंने ट्वीट किया, 'ज्यादा प्यारा और सम्मानित...लेकिन 25 जनवरी से मैं आपको 'पठान' बुलाने जा रही हूं। देखिए मैं कितनी क्रिएटिव हूं ना।' आलिया के ट्वीट पर शाह रुख ने प्यारा सा रिएक्शन दिया। उन्होंने न्यू मॉम इन द टाउन आलिया भट्ट को "लिटिल अम्मा भट्ट कपूर" कहा। उन्होंने जवाब दिया, "हो गया छोटा एक। और अब मैं आपको लिटिल अम्मा भट्ट कपूर कहने जा रहा हूं।" 

    ये भी पढ़ें

    चलती ट्रेन के दरवाजे पर बैठे सोनू सूद को रेलवे ने लगाई थी फटकार, अब एक्टर ने मांगी माफी, बोले- बस यूं ही...

    Pathaan: शाह रुख-दीपिका पादुकोण की 'पठान' पर चली सेंसर की कैंची, बेशरम रंग में चेंज के बाद मिला U/A सर्टिफिकेट