Soha Ali Khan Birthday: बर्थडे पर पत्नी सोहा अली खान संग रोमांटिक हुए कुणाल खेमू, सरेआम किया लिपलॉक
सैफ अली खान की बहन और एक्ट्रेस सोहा अली खान आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस को ढेर सारी बधाइयां मिल रही है । इसी बीच पति कुणाल खेमू ने भी उन्हें बर्थडे विश किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Soha Ali Khan Birthday Special: शर्मिला टैगोर की बेटी और सैफ अली खान की छोटी बहन एक्ट्रेस सोहा अली खान का आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। पटौदी खानदान की 'राजकुमारी' सोहा को सुंदरता मां शर्मिला टैगोर से विरासत में मिली है। सोहा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है लेकिन एक्ट्रेस को वो सफलता हासिल नहीं हुई जिसकी उन्हें चाहत थी। जन्मदिन के इस मौके पर हम आपको सोहा अली खान और कुणाल खेमू की लव स्टोरी के बारे में बता रहे हैं जो बेहद दिलचस्प है।
फिल्म के सेट से शुरू हुई थी सोहा-कुणाल की प्रेम कहानी
सोहा अली खान और कुणाल खेमू की लव स्टोरी फिल्म 99 के सेट से शुरू हुई थी। हालांकि इस फिल्म से पहले दोनों ने ढूंढते रह जाओगे में नजर आए थे। हालांकि इस फिल्म के सेट पर दोनों में अक्सर लड़ाई किया करते थे। कहा जाता है इनकी लड़ाई को सुलझाने के लिए डायरेक्टर को बीच में कूदना पड़ता था। जैसे-जैसे वक्त बीतता गया वैसे दोनों के बीच दोस्ती हुई। कुणाल और सोहा अली खान की दूसरी मुलाकात फिल्म '99' के सेट पर हुई थी। इस बार दोनों में बातचीत होनी शुरू हुई। सोहा पहली थीं जो कुणाल की तरफ अट्रैक्ट हुईं। एक इंटरव्यू में सोहा ने बताया था, ''फिल्म '99' में हम दोनों एक दूसरे के दोस्त बने। मुझे कुणाल की आंखें और स्माइल बहुत पसंद थी। मैं कई बार उसे नोटिस करती रहती थी। उसका शांत और मिस्टीरियस होना मुझे अच्छा लगता था। वह हर बार मेरे और अंदर समाता जाता था।''
कुणाल खेमू के साथ लिवइन में रही थी सोहा
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सोहा अली खान शादी से पहले कुणाल खेमू संग लिवइन रिलेशनशिप में रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोहा ने लिव इन में जाने से पहले मां शर्मिला से इसकी परमिशन ली थी। बता दें कि कुणाल खेमू और सोहा अली खान 7 साल तक लिव इन में रहे थे। वहीं साल 2015 में दोनों ने शादी की।
कुणाल ने यूं दी जन्मदिन की बधाई
कुणाल खेमू ने कुछ ही देर पहले इंस्टाग्राम पर वाइफ सोहा संग कई तस्वीरें शेयर की है जिसमे दोनों अलग अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ एक्टर ने काफी मजेदार कैप्शन भी लिखा है- जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार मेरे सनशाइन।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।