इनाया खेमू की क्यूट वॉर्निंग की सोहा अली खान ने शेयर की तस्वीर, दरवाजे पर 'प्लीज नॉक' लिखा देख दिया ये रिएक्शन
सोहा अली खान की बेटी इनाया सोशल मीडिया पर पॉपुलर स्टार किड हैं। उनकी क्यूट तस्वीरें फैंस को बहुत पसंद आती हैं। सोहा ने हाल ही में बेटी से जुड़ी एक तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है।

नई दिल्ली, जेएनएन। सोहा अली खान और कुणाल खेमू की प्यारी बेटी इनाया की तस्वीरें अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। फैंस को इनाया का क्यूट और नटखट अंदाज खूब पसंद आता है। इनाया वैसे तो अभी बहुत छोटी हैं, लेकिन वह इस उम्र में ही अपने टैलेंट के कई कमाल दिखा चुकी हैं। कभी उनकी पेंटिंग की तस्वीर सामने आती है, तो कभी घर का काम करते हुए उनका छोटा सा वीडियो सामने आ चुका है। अब इनाया की मम्मी सोहा ने बेटी से जुड़ी एक फनी तस्वीर शेयर की है।
इनाया ने दी क्यूट वॉर्निंग
सोहा अली खान ने बेटी के कमरे की एक फोटो शेयर की है, जिसमें बेबी इनाया की तरफ से क्यूट वॉर्निंग दी गई है। सोहा ने जो फोटो शेयर की है, उसमें इनाया के कमरे के दरवाजे पर लिखा है, 'प्लीज नॉक बिफोर एंट्रिंग (अंदर आने से पहले दरवाजा खटखटाएं)।' इनाया ने यह सब टूटी-फूटी अंग्रेजी में लिखा है। इसकी तस्वीर शेयर करते हुए सोहा ने लिखा, 'ऐसा होने से पहले मुझे लगा था हमारे पास अभी कुछ और साल का वक्त है।'
सोहा के लंच पर इनाया ने दिया अपना जवाब
सोहा ने एक अन्य फोटो शेयर की है, जिसमें वह यह बता रही हैं कि इनाया ने उन्हें स्वादिष्ट लंच के लिए धन्यवाद किया है। इनाया ने अपनी भाषा में सोहा को कहा 'थैंक यू मम्मा फॉर लंच।'
सोहा बेटी इनाया को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ अपडेट देती रहती हैं। कई मौकों पर वह इनाया और अपनी ट्विनिंग करते हुए तस्वीरें शेयर करती हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें, तो सोहा को रीसेंट्ली 'हश-हश' वेब सीरीज में देखा गया था। इस शो में उनके अलावा करिश्मा तन्ना, जूही चावला, आयशा जुल्का और कृतिका कामरा ने भी अभिनय किया था। यह क्राइम थ्रिलर वेब शो था, जिसकी कहानी अमेजन प्राइम पर दिखाई गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।