Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे कोई दिलचस्पी नहीं...' Aamir Khan ने इस हिट फिल्म को नहीं किया था पाकिस्तान में रिलीज, सालों बाद बताई वजह

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 02:16 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया था। इन दिनों वह सितारे जमीन पर फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके प्रमोशन में एक्टर बिजी चल रहे हैं। इस बीच उन्होंने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी एक हिट फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया था।

    Hero Image
    आमिर खान की ये फिल्म नहीं हुई थी पाकिस्तान में रिलीज (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान बड़े पर्दे पर हर तरह के किरदार निभा चुके हैं। बी टाउन के चुनिंदा एक्टर की लिस्ट में उनका नाम शामिल किया जाता है, जो खुद को किरदार में फिट करने के लिए खूब मेहनत करते हैं और फिटनेस में बदलाव करने से भी नहीं बचते हैं। इन दिनों अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म प्रमोशन के दौरान वह अपनी कुछ हिट और पुरानी फिल्मों के बारे में भी रोचक बातें बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते सरकार ने पाक सितारों के सोशल मीडिया अकाउंट को हटा दिया था और वहां के ज्यादातर सितारों पर प्रतिबंध लगाया था। इतना ही नहीं, सनम तेरी कसम के मेकर्स ने पाक एक्ट्रेस मावरा होकेन के साथ सीक्वल में काम ना करने का फैसला भी लिया था। इस बीच आमिर खान की एक वीडियो चर्चा में आ गई है, जिसमें वह अपनी एक हिट फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज ना करने की वजह का खुलासा करते नजर आए।

    दंगल फिल्म के बारे में क्या बोले आमिर खान?

    अभिनेता आमिर खान का नाम उन सितारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो देश के सम्मान के मामले में किसी के साथ समझौता नहीं करते हैं। हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया कि साल 2016 की उनकी सुपरहिट फिल्म दंगल को पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया गया था। बता दें कि फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा स्टारर यह फिल्म हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट और उनके परिवार की जीवन की कहानी पर आधारित थी।

    Photo Credit- IMDb

    ये भी पढ़ें- Shah rukh Khan की Darr से आमिर खान को निकाल दिया गया था बाहर? एक मांग की वजह से हाथ से गई फिल्म

    पाकिस्तान में इस वजह से नहीं रिलीज हुई थी फिल्म

    एक टीवी इंटरव्यू की आमिर खान की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें उन्होंने दंगल को पाकिस्तान में रिलीज ना करने के फैसले की वजह बताई। एक्टर ने इस बारे में कहा, जब दंगल फिल्म रिलीज हुई थी, डिज्नी इसके निर्माता में से एक थे और उन्होंने मुझसे कहा कि पाकिस्तान के सेंसर ने फिल्म को रिलीज करने के लिए गीता फोगाट के मैच जीतने के बाद भारतीय ध्वज के सीन और राष्ट्रगान को हटाने के लिए कहा है और अगर ऐसा नहीं किया गया, तो पाकिस्तान में फिल्म रिलीज नहीं होगी।

    Photo Credit- IMDb

    उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया के बारे में बात करते हुए आगे कहा, मैंने एक सेकंड भी विचार नहीं किया और कहा हमारी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। डिज्नी ने कहा कि इससे हमारे बिजनेस पर असर पड़ेगा। मैंने कहा, अगर कोई भी मुझसे हमारे राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान को हटाने के बारे में कहता है, तो मुझे उसमें कोई दिलचस्पी है ही नहीं। मैं ऐसा मुनाफे का धंधा नहीं चाहता।'

    ये भी पढ़ें- 'मैं बोर हो गया...' Aamir Khan को पहले सुनाई गई थी 'स्वदेश' फिल्म की कहानी, इस वजह से ठुकराया था एक्टर ने रोल