Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तू मेरे से ज्यादा बड़ा स्टार हैं क्या', क्यों Salman Khan को देखकर गुस्से से फट पड़े थे आमिर खान?

    सलमान खान और आमिर खान आज भले ही जिगरी यार हो और एक-दूसरे की फिल्मों का खूब समर्थन करते हो लेकिन एक समय ऐसा था जब बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट उनसे तंग आ गए थे। आमिर को सिकंदर एक्टर पर इतना गुस्सा आया कि उन्होंने सबके सामने उन्हें खरी-खोटी सुना दी।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 10 Jul 2025 02:24 PM (IST)
    Hero Image
    क्यों सलमान खान पर बरसे थे आमिर खान/ फोटो- X Account

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान और आमिर खान की दोस्ती आज फिल्म इंडस्ट्री में एक मिसाल बन चुकी है। दोनों पब्लिकली भी अगर एक-दूसरे को लेकर मजाक कर दें, तो उन्हें बुरा नहीं लगता। पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ से वह मजबूती से एक-दूसरे से कंधे से कंधा मिलाए खड़े रहते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, ये रिश्ता हमेशा से ऐसा नहीं था। एक समय ऐसा था, जब सलमान खान के बर्ताव को बर्दाश्त करते-करते एक दिन आमिर खान का सब्र का बांध टूट गया था। बॉलीवुड के सबसे बड़े खान के बीच उस वक्त ऐसी दुश्मनी गहराई थी कि उन्होंने एक-दूसरे से बात करना तक बंद कर दिया था। सलमान खान ने ऐसी कौन सी गलती की, जिसकी वजह से आमिर खान उन पर खो बैठे थे अपना आपा, नीचे आर्टिकल में पढ़े ये दिलचस्प किस्सा: 

    सलमान खान के बर्ताव से गुस्सा थे आमिर 

    आमिर खान को यूं ही बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं कहा जाता है। वह अपनी फिल्मों की स्क्रिप्ट से लेकर समय के बहुत ही पाबंद हैं। वहीं दूसरी तरफ सलमान खान को लेकर कई बॉलीवुड सितारे ये कह चुके हैं कि उनका वक्त से कोई लेना-देना नहीं है। वह फिल्मों के सेट पर बहुत लेट आते हैं, जिसकी वजह से पूरी यूनिट को लंबा इंतजार करना पड़ता है। 

    यह भी पढ़ें- खुशखबरी! आमिर खान ने कंफर्म की Andaz Apna Apna 2, सीक्वल की तैयारी पर भी दिया बड़ा अपडेट

    Photo Credit- Imdb

    ऐसा ही एक किस्सा सुनाया था शहजाद खान ने, जिन्होंने आमिर-सलमान स्टारर फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' में विक्रम भल्ला का किरदार निभाया था। इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए उन्होंने कहा, "आमिर खान का किरदार बहुत ही बातूनी टाइप का था, लेकिन वहीं सलमान का कैरेक्टर दब्बू सा था। जब शूटिंग का शेड्यूल शुरू हुआ तो टाइम होता था सुबह 9 बजे का, अब आमिर खान वक्त के पाबंद थे, क्योंकि वह एक साल में एक फिल्म करते थे। वह पहुंच जाते थे और फिर ये सब सोचते थे कि सलमान खान आएंगे तो शूटिंग शुरू होगी"। 

    सबके सामने सलमान खान पर चिल्ला दिए थे आमिर खान?

    इस किस्से को सुनाते हुए उन्होंने आगे कहा, "सलमान खान कभी भी वक्त पर नहीं आते थे, इसको लेकर धीरे-धीरे दोनों के बीच खिंचाव शुरू हुआ। एक दिन आमिर खान सलमान पर फट पड़ा और उन्हें कहा कि ये कोई तरीका नहीं है कि आप इतना लेट आते हैं, क्या आप बड़े स्टार हैं, मेरे से बड़े हैं आप"। 

    Photo Credit- Imdb

    आमिर की ये बात सलमान खान को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। उन्होंने अभिनेता को सुनाते हुए कहा, "अगर मैं आपसे बड़ा स्टार नहीं हूं, तो आपसे छोटा भी नहीं हूं। मैं अगर लेट आता हूं तो मैं काम करता हूं दिन रात, अगर तुम साल में एक फिल्म करते हो, तो उसमें मेरा क्या कसूर है"। दोनों की सेट पर लड़ाई हुई और बोलचाल तक बंद हो गई। खैर सलमान खान और आमिर खान के अंदाज अपना-अपना' के सेट पर हुई तू-तू मैं-मैं की एक झलक फिल्म में भी देखने को मिली। जहां हर वक्त अमर-प्रेम एक-दूसरे को खुद से बड़ा दिखाने की कोशिश करते थे। 

    फ्लॉप होने के बाद भी बनी हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक

    आमिर खान और सलमान खान ही नहीं राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी 'अंदाज अपना अपना' के सेट से रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के झगड़े के किस्से भी काफी वायरल हुए थे। ये फिल्म 1994 में जब थिएटर में रिलीज हुई थी, तो फ्लॉप हो गई थी। हालांकि, आज ये कॉमेडी फिल्म हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक मूवी बन चुकी है। 

    यह भी पढ़ें- 1994 की फिल्म 'अंदाज अपना अपना' को लेकर हाईकोर्ट का फैसला, नाम और डायलॉग के अवैध इस्तेमाल पर लगाई रोक