Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 मिनट में फिर सबकुछ भूल जाएंगे Aamir Khan? गजनी-2 को लेकर होली से पहले दे दिया बड़ा हिंट

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 05:12 PM (IST)

    बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म गजनी ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की थी। ये उनकी पहली फिल्म थी जिसने 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। बीते महीने इस सीक्वल को लेकर खबर आई थी और अब खुद होली से पहले गजनी- 2 को लेकर बातों ही बातों में आमिर ने हिंट दे दिया है।

    Hero Image
    क्या गजनी 2 लेकर आएंगे आमिर खान/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान बॉलीवुड के तीन सुपरस्टार खानों में से एक हैं। कयामत से कयामत तक से बॉलीवुड में बतौर युवा अभिनेता अपनी शुरुआत करने वाले आमिर किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करने से बिल्कुल भी नहीं घबराते हैं। वह साल में एक फिल्म लेकर सिनेमाघरों में आते हैं और बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बनाकर जाते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी सबसे सफल फिल्मों में से एक फिल्म 'गजनी' है, जो साल 2008 में रिलीज हुई थी। ये उनके करियर की पहली फिल्म थी, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर उन्हें 100 करोड़ का स्टार बनाया था। इस फिल्म में अभिनेता ने एक ऐसा किरदार निभाया था, जो 15 मिनट में सब भूल जाता है।  ए आर मुरुगदोस की इस फिल्म के सेकंड पार्ट को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा चल रही है। अब बातों ही बातों में खुद बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने भी होली के खास मौके पर गजनी 2 को लेकर एक ऐसी हिंट दे दी है, जिसे जानकर फैंस के चेहरे खिल उठेंगे। 

    गजनी 2 पर क्या बोले आमिर खान? 

    आमिर खान का हाल ही में भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, बुमराह के साथ एक नया एड रिलीज हुआ है। जिसमें रणबीर कपूर भी नजर आ रहे हैं। इसी एड को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो आमिर खान ने मजाकिया अंदाज में अपनी फिल्म 'गजनी-2' का जिक्र छेड़ दिया है। 

    यह भी पढ़ें: Aamir Khan ने Ranbir Kapoor को गलती से बोल दिया Singh, गुस्से से लाल हुए एनिमल एक्टर ने कहा- 'बुड्ढा सठिया गया'

    दरअसल, रणबीर कपूर और आमिर खान की एड में तू-तू मैं-मैं के बीच भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत आमिर खान के पास जाते हैं और उनसे पूछते हैं कि 'आपको भूलने की बीमारी है क्या'। उनके सवाल का मजेदार जवाब देते हुए आमिर उनसे कहते हैं कि नहीं मैं तो गजनी 2 की प्रैक्टिस कर रहा हूं'। दंगल एक्टर की ये बात फैंस 'गजनी-2' की हिंट इसलिए भी लग रही है, क्योंकि कुछ महीने से इसके सेकंड पार्ट को लेकर चर्चा चल रही है। 

    अल्लू अरविंद गजनी 2 बनाने की इच्छा जता चुके हैं

    आमिर खान के गजनी 2 पर हिंट देने से पहले साउथ फिल्म प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद एक्टर के साथ इस सुपरहिट फिल्म का सीक्वल बनाने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने 1 फरवरी को थंडेल की प्रेस कांफ्रेंस में गजनी 2 को बनाने को लेकर अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा था,

    "हम ऐसा चाहते थे। गजनी पहली फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की थी। अब 100 करोड़ का मतलब 1000 करोड़ का कारोबार करना है। मैं आपके (आमिर) साथ 1000 करोड़ की फिल्म बनाना चाहता हूं और वह शायद ‘गजनी 2' होगी"।

    gajini 2

    गजनी की बात करें तो साल 2008 में आमिर खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 232 करोड़ का बिजनेस किया था, जबकि इस फिल्म का बजट 65 करोड़ के आसपास था। मूवी में उनके साथ असीन और जिया खान नजर आई थीं। 

    यह भी पढ़ें: शाह रुख खान नहीं, Aamir Khan बनने वाले थे 'साइको विलेन', सलमान खान को भी दिलाई ब्लॉकबस्टर फिल्म?