Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aamir Khan ने Ranbir Kapoor को गलती से बोल दिया Singh, गुस्से से लाल हुए एनिमल एक्टर ने कहा- 'बुड्ढा सठिया गया'

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 03:39 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर और बॉलीवुड सेलेब्स का साथ में एक नया एड आया है। इसमें रोहित शर्मा आमिर खान ऋषभ पंत और रणबीर कपूर के बीच मजाकिया अंदाज में झगड़ा दिखाया गया है। बात शुरू होती है जब आमिर खान गलती से रणबीर कपूर को सिंह बुला देते हैं। इसके बाद एक्टर को गुस्सा आ जाता है और कहते हैं कि मैं आपको सलमान बुलाऊं तो?

    Hero Image
    रणबीर कपूर और आमिर खान (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इसमें बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर और आमिर खान की मजाकिया अंदाज में लड़ाई दिखाई गई है। नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित इस विज्ञापन में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह जैसे जाने माने क्रिकेटर कुछ बॉलीवुड सेलेब्स के साथ मनोरंजन का तड़का लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषभ पंत खिंचवाना चाहते थे फोटो

    वीडियो की ओपनिंग में ऋषभ पंत आमिर खान से गुजारिश करते हैं कि वो रणबीर कपूर के साथ उनकी एक फोटो खिंचवा दें। आमिर अपने स्टाइल में कहते हैं कि अरे फोटो क्या पप्पी ही दे देगा। अपना ही बच्चा है, आजा। इसके बाद वो ऋषभ पंत को लेकर रणबीर कपूर के पास जाते हैं।

    (Photo: Screegrab/ Rohit Sharma Instagram)

    यह भी पढ़ें: कौन है पाकिस्तान का सबसे अमीर एक्टर? नेटवर्थ में Ranbir Kapoor भी हैं कोसों पीछे

    आमिर से हो गई बड़ी गलती

    माहौल तब अचानक बदल जाता है जब आमिर गलती से रणबीर कपूर को रणबीर सिंह कह देते हैं। इससे माहौल में अजीब सी स्थिति पैदा हो जाती है और रणवीर कपूर चिढ़ जाते हैं। वे कहते हैं,“तुम्हारी पीढ़ी का सबसे बड़ा स्टार-रणबीर... सिंह ” इसके बाद रणबीर कपूर और नाराज हो जाते हैं। रोहित शर्मा तुरंत आमिर को सही करने के लिए आगे आते हैं, कहते हैं,“सिंह नहीं सर... कपूर, कपूर। इसे हंसी के साथ टालते हुए, आमिर कहते हैं, “एक ही बात है यार... दोनों हैंडसम मुंडे हैं।”

    गजनी 2 की तैयारी कर रहे आमिर खान?

    हालांकि, रणबीर खुश नहीं होते और बाद में आमिर की इस गलती के बारे में हार्दिक पांड्या, आर अश्विन और जैकी श्रॉफ से बात करते हैं। इस बीच, आमिर कहते हैं कि अगर रणबीर गलती से उन्हें सलमान कह दें तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी, लेकिन बस अरबाज खान ना बोलें। सीन में एक मजेदार मोड़ तब आता है जब अरबाज अचानक एंट्री करते हैं और मजाक में कहते हैं कि आमिर इसके बजाय सोहेल खान पर चुटकी ले सकते थे। विज्ञापन में गजनी में आमिर की मशहूर भूमिका का भी मजाक उड़ाया गया है, जिसमें ऋषभ पंत उनसे पूछते हैं कि क्या वे अक्सर चीजें भूल जाते हैं। आमिर मजाकिया अंदाज में जवाब देते हैं कि वे गजनी 2 की तैयारी कर रहे हैं।

    वीडियो के अंत में आमिर और रणबीर अपनी दोस्ती को क्रिकेट के मैदान पर ले जाते हुए अपनी-अपनी टीमें बनाते हैं । आमिर खान 11 में ऋषभ पंत हैं और रणबीर कपूर 11 में रोहित शर्मा हैं।

    यह भी पढ़ें: Ramayana में 'शूर्पणखा' के रोल के लिए इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को किया गया रिजेक्ट, बोलीं- 'मेरी नाक परफेक्ट थी'