कौन है पाकिस्तान का सबसे अमीर एक्टर? नेटवर्थ में Ranbir Kapoor भी हैं कोसों पीछे
पाकिस्तानी (Pakistan) फिल्मी कलाकारों को लेकर आए दिन तरह-तरह की खबरें सामने आती रहती हैं। इस बीच हम आपको पड़ोसी मुल्क के शाह रुख खान के बारे में बताने जा रहे हैं जो नेटवर्थ के मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से भी आगे हैं। आइए जानते हैं कि पाकिस्तान के सिनेमा जगत का वो फिल्मी सितारा कौन सा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के अलावा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री को लेकर समय-समय पर सुर्खियां काफी तेज रहती हैं। अक्सर किसी न किसी वजह से पाकिस्तानी फिल्मी कलाकार चर्चा का विषय बनते हैं। आज हम आपको उस एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे पाकिस्तान का शाह रुख खान कहा जाता है।
वह अभिनेता पड़ोसी मुल्क के सिनेमा जगत में सबसे रईस है और उनकी नेटवर्थ को जानकार आपको झटका लग सकता है। हैरानी इस बात ये भी होगी वह नेटवर्थ के मामले वह कपूर खानदान के लाडले और सुपरस्टार रणबीर कपूर से भी आगे हैं। आइए जानते हैं कि वो पाकिस्तानी सुपरस्टार कौन है।
पाकिस्तान का सबसे अमीर अभिनेता
फिल्मी सितारों के स्टारडम का अंदाजा उनकी नेटवर्थ और सफल फिल्मों की संख्या से लगाया जाता है। इस आधार पर पाकिस्तान के फिल्म स्टार हुमायूं सईद का नाम लिया जाता है। जी हां सईद ही वह अभिनेता है, जो पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अमीर हैं। इनके नेटवर्थ के आगे फवाद खान और माहिरा खान जैसे सुपरस्टार्स भी पीछे हैं।
ये भी पढ़ें- बाप बचा ना बेटा! वो एक्ट्रेस जिन्होंने पिता और पुत्र दोनों संग फरमाया स्क्रीन पर रोमांस
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
द सियासत डेली की रिपोर्ट के अनुसार हुमायूं सईद की कुल नेटवर्थ 50 मिलियन डॉलर है। जो पाकिस्तानी मुद्रा के अनुसार करीब 1380 करोड़ है। जबकि भारतीय रुपये के हिसाब से ये 435 करोड़ बैठती है। इससे आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि हुमायूं कितने अमीर हैं। हालांकि उनकी नेटवर्थ का बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान की कुल संपत्ति का महज 6 प्रतिशत है।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
लेकिन शाह रुख खान के अलावा वह रणबीर कपूर (40 मिलियन डॉलर) साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (48 मिलियन डॉलर) और प्रभास (35 मिलियन डॉलर) जैसे कई फिल्मी सितारों से ज्यादा रईस हैं। हुमायूं सईद की नेटवर्थ में अहम योगदान फिल्मों से उनकी कमाई का है। इसके अलावा कई ऐसे पाकिस्तानी कंपनिया हैं, जिनके ब्रांड एंबेसडर सईद हैं और तमाम ऐड एंडोर्समेंट से वह मोटा पैसा छापते हैं।
हुमायूं सईद की पॉपुलर मूवीज
गौर किया जाए हुमायूं सईद के फिल्मी करियर की तरफ तो उन्होंने इंतेहां (1999) से डेब्यू किया था। इसके बाद वह कई शानदार फिल्मों के जरिए पाकिस्तानी आवाम का दिल चुके हैं, उनकी कुछ पॉपुलर मूवीज इस प्रकार हैं-
-
मैं एक दिन लौट के आऊंगा
-
जश्न
-
जवानी फिर नहीं आनी
-
लाल बेगम
-
यलगार
-
प्रोजेक्ट गाजी
इसके अलाला वह कई फेमस पाकिस्तानी टीवी शोज का भी हिस्सा रहे हैं, जिनमें- करोड़ों का आदमी, फरार, इल्जाम, अनदेखी, चेहरे और दिलबर ए दिल जैसी कई धारावाहिक के नाम शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- 'मेरे बेटे का नाम....', Alia Bhatt और रणबीर कपूर कर रहे हैं दूसरे बच्चे की प्लानिंग? यूजर्स को मिला हिंट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।