बाप बचा ना बेटा! वो एक्ट्रेस जिन्होंने पिता और पुत्र दोनों संग फरमाया स्क्रीन पर रोमांस
सिनेमा के बदलते दौर के साथ सितारों ने भी फिल्मों में काम करने का नजरिया बदला है। बॉलीवुड की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने अपने से दोगुनी उम्र के एक्टर के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस फरमाया। हालांकि वहीं एक्ट्रेस बाद में किसी और फिल्म में उनके बेटों के साथ भी नजर आईं। बाप और बेटे दोनों के साथ सुपरहिट फिल्म देने वाली एक्ट्रेस की देखें लिस्ट

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मदर इंडिया में सुनील दत्त ने नर्गिस दत्त के बेटे का किरदार निभाया था, जो आगे चलकर उनकी पत्नी बनी। इंडस्ट्री में एक समय ऐसा था, जब उम्र को काफी ध्यान में रखा जाता था। एक्ट्रेस अपनी उम्र से बड़े एक्टर्स के साथ रोमांस करने में काफी कतराती थी, लेकिन समय के साथ एक्ट्रेस ने इसे भी अपनाया। ऐसे ही कई ऐसी अदाकाराएं रहीं जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर रियल लाइफ के पिता और बेटे दोनों के साथ ऑन स्क्रीन रोमांस फरमाया था।
माधुरी दीक्षित
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम माधुरी दीक्षित का है, जो रियल लाइफ बाप और बेटे दोनों के साथ रोमांस फरमा चुकी हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम माधुरी दीक्षित का है। जिन्होंने साल 1988 में रिलीज हुई मूवी दयावान में विनोद खन्ना के साथ काम किया। इस मूवी में माधुरी ने अपने से 22 साल बड़े अभिनेता के साथ कई रोमांटिक सीन शूट किए।
विनोद खन्ना के साथ सुपरहिट फिल्म देने वाली धक धक गर्ल ने कुछ सालों बाद ही उनके बड़े बेटे और छावा में औरंगजेब का किरदार अदा करने वाले अक्षय खन्ना के साथ फिल्म मोहब्बत में काम किया जो साल 1997 में रिलीज हुई, जिसमें इन दोनों के साथ साथ संजय कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आए। अक्षय खन्ना और माधुरी दीक्षित के इस फिल्म की कहानी दो जिगरी दोस्तों की है जो एक ही लड़की से प्यार कर बैठते हैं।
रियल लाइफ बाप बेटे की लिस्ट में सिर्फ विनोद खन्ना और अक्षय खन्ना ही नहीं है जिनके साथ एक्ट्रेस ने ऑनस्क्रीन रोमांस किया, इससे पहले लज्जा एक्ट्रेस साल 1996 में आई फिल्म प्रेम ग्रंथ में ऋषि कपूर की प्रेमिका का किरदार अदा कर चुकी हैं, इसके अलावा ये जवानी है दीवानी में उन्होंने उनके बेटे रणबीर कपूर के साथ एक स्पेशल सॉन्ग किया था।
रानी मुखर्जी
इस लिस्ट में दूसरा नाम रानी मुखर्जी का है, जिन्होंने अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन दोनों के साथ रोमांस किया है। अभिषेक के साथ जहां रानी ने फिल्म 'बस इतना सा ख्वाब है, युवा और बंटी और बबली जैसी फिल्मों में काम किया, वहीं बिग बी के साथ रानी की जोड़ी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' में जमी। उन्होंने फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ एक किसिंग सीन भी दिया था।
अमृता सिंह
बाप और बेटे के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करते हुए न हिचकिचाने वाली एक्ट्रेसेज में सैफ अली खान की एक्स वाइफ अमृता सिंह का भी नाम शामिल है, जिन्होंने 1983 में फिल्म 'बेताब' में सनी देओल की प्रेमिका की भूमिका निभाई और उसके बाद ठीक पांच साल बाद रिलीज हुई फिल्म ''सच्चाई की ताकत' में अमृता सिंह ने सनी देओल के पिता धर्मेंद्र की पत्नी की भूमिका अदा की।
श्रीदेवी
अमृता सिंह की तरह ही श्रीदेवी भी धर्मेंद्र और उनके बेटे सनी देओल (Sunny Deol) के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म 'चालबाज' में डबल रोल निभाया था, जिसमें उनके अपोजिट रजनीकांत के अलावा सनी देओल नजर आए थे। ठीक उसके एक साल बाद श्रीदेवी ने धर्मेंद्र के साथ काम किया। फिल्म का टाइटल था 'नाका बंदी'।
डिंपल कपाड़िया
अधिकतर अभिनेत्रियों ने ऑनस्क्रीन सबसे ज्यादा रोमांस सनी देओल और धर्मेंद्र के साथ फरमाया है। डिंपल कपाड़िया ने साल 1984 में फिल्म 'मंजिल-मंजिल' की थी, जिसमें उनके अपोजिट सनी देओल थे। इसके बाद उन्होंने साल 1991 में फिल्म मस्त कलंदर और दुश्मन-देवता में काम किया, जिसमें वह ऑनस्क्रीन पैशनेट किस करते हुए दिखाई दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।