Anil Kapoor की नकल करने के चक्कर में बहुत पछताए थे Aamir Khan, घर जाकर फूट-फूटकर रोए थे 'दंगल' एक्टर
आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में 37 साल से ज्यादा का समय हो चुका है और पीवीआर INOX उनकी इसी सफलता को सेलिब्रेट कर रहा है लेकिन क्या आपको पता है कि शुरुआत में आमिर खान ने अनिल कपूर की देखा देखी कुछ ऐसा किया था जिसकी वजह से वह बहुत पछताए थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान को हिंदी सिनेमा में काम करते हुए 52 साल हो चुके हैं। उन्होंने फिल्म यादों की बारात से बतौर चाइल्ड एक्टर अपनी शुरुआत की थी। बचपन में कई फिल्में करने के बाद बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने साल 1988 में बतौर युवा अभिनेता लॉन्च हुए। उनकी पहली फिल्म 'कयामत से कयामत तक' को ही फैंस का भरपूर प्यार मिला।
37 साल से बॉलीवुड पर राज कर रहे आमिर खान (Aamir Khan) अपने अभिनय में इस कदर डूब जाते हैं कि उनके क्राफ्ट को देखते हुए अभिनेता को मिस्टर परफेक्शनिस्ट का टैग भी मिल गया। हालांकि,कहते हैं न सफलता को हर कोई नहीं संभाल सकता। कुछ ऐसा ही हुआ था आमिर खान के साथ भी, जब उन्होंने पहली सुपरहिट फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के बाद अनिल कपूर की नकल करने के चक्कर में मुसीबत मोल ले ली थी। इस सिचुएशन में आमिर ऐसा फंसे थे कि घर जाकर रोने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं बचा था। इस बात का खुलासा खुद हाल ही में आमिर खान ने किया।
अनिल कपूर को देखा देखी आमिर ने लिया था ऐसा निर्णय
ये तो हम सब जानते हैं कि जब किसी स्टार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो जाए, तो निर्माता-निर्देशक उनके दरवाजे तक फिल्म ऑफर करने आ जाते हैं। कुछ ऐसा ही आमिर खान का भी एहसास था। हाल ही में पीवीआर INOX की तरफ से आयोजित किए गए फिल्म फेस्टिवल में लिरिसिस्ट जावेद अख्तर से बातचीत करते हुए 'पीके' एक्टर ने उस समय को याद किया जब कयामत से कयामत तक की सफलता के बाद उनसे बड़ी गलती हो गई थी।
आमिर खान ने उस समय को याद करते हुए बताया कि पहली ही फिल्म हिट होने के बाद उनके पास तकरीबन 300 से 400 फिल्म के ऑफर थे। उस समय उन्हें ये एहसास भी नहीं हुआ कि एक फिल्म साइन करना कितनी बड़ी जिम्मेदारी है। अभिनेता ने कहा,
"उस समय एक्टर्स एक साथ 30 से 40 फिल्में करते थे। सबसे दिलचस्प बात ये है कि अनिल कपूर ने सबसे कम 33 फिल्में की। उन्हें देखकर मैंने भी 9 से 10 फिल्में एक बार में साइन कर ली। हालांकि, उनमें से किसी भी डायरेक्टर ने मुझे मेरा मन पसंद रोल ऑफर नहीं किया। जब फिल्म्स की शूटिंग शुरू हो गई, उसके बाद मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ और मैं घर जाकर बहुत ज्यादा रोया"।
Photo Credit- Instagram
एक सुपरहिट के बाद आमिर खान ने दी थी तीन फ्लॉप
आमिर खान ने उस इंसिडेंट को याद करते हुए बताया कि उनके एक गलत निर्णय का नतीजा ये निकला कि 'कयामत से कयामत तक' के बाद उनकी एक के बाद एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती चली गई और मीडिया ने उन्हें 'वन टाइम वंडर' का टैग दे दिया। अभिनेता ने बताया कि उनकी 'लव-लव-लव', 'ऑल नंबर', तुम मेरे हो बैक टू बैक फ्लॉप हुई थी। जिसके कारण वह काफी परेशान रहने लगे थे।
Photo Credit- Instagram
आमिर ने बताया कि उस वक्त वह उस वक्त परिस्थित में खुद को ऐसा फंसा हुआ महसूस कर रहे थे, जहां से उनके लिए निकलना बहुत ही मुश्किल था। आमिर खान की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 2006 में रिलीज हुई 'रंग दे बसंती' से सफलता की कहानी लिखनी शुरू की थी, जिसके बाद से हिंदी सिनेमा को कई ब्लॉकबस्टर और यादगार फिल्में दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।