Guide: जान हथेली पर रखकर Waheeda Rehman ने शूट किया था गाना, कैसे तैयार हुआ 'आज फिर जीने की तमन्ना' सॉन्ग?
Aaj Phir Jeene Ki Tamanna Hai Song वहीदा रहमान और देव आनंद की फिल्म गाइड (Guide) का गीत आज फिर जीने की तमन्ना है बॉलीवुड का कल्ट सॉन्ग माना जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस गाने की शूटिंग के दौरान वहीदा ने अपनी जान हथेली पर रखकर काम किया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत की फिल्मों की तरह उनके गाने भी काफी पॉपुलर होते हैं। खासतौर पर ओल्ड इज गोल्ड के आधार पर पुराने बॉलीवुड गीतों को आज भी फैंस सुनना पसंद करते हैं। लेकिन उनके पीछे की ट्रिविया स्टोरी के बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है।
आज हम आपको देव आनंद (Dev Anand) और वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) की ब्लॉकबस्टर फिल्म गाइड (Guide) के कल्ट गीत आज फिर जीने की तमन्ना है (Aaj Phir Jeene Ki Tamanna Hai Song) कि इनसाइड डिटेल्स बताने जा रहे हैं कि ये गाना कहां और कैसे शूट हुआ था।
कहां हुई थी गाने की शूटिंग
आज फिर जीने की तमन्ना है गाने को देव आनंद और वहीदा रहमान पर फिल्माया गया था। 1965 में आई गाइड का ये गीत आज भी फैंस के दिलों पर राज करता है। इस सॉन्ग को सुरों की कोकिला लता मंगेशकर ने अपनी मधुर आवाज दी थी। जबकि आर डी बर्मन के संगीत और गीतकार शैलेंद्र के लिरिक्स ने इसे और भी बेहतर बनाया था।
ये भी पढ़ें- वहीदा रहमान की ननद जिनकी मौत की गुत्थी अभी भी है अनसुलझी, Dev Anand के भतीजों पर लगा था हत्या का आरोप
फोटो क्रेडिट- यूट्यूब
गौर किया जाए आज फिर जीने की तमन्ना है की शूटिंग लोकेशन की तरफ तो गाइड फिल्म के इस गाने को राजस्थान के चितौड़गढ़ किले में हुई थी। गाने में आपको देखने को मिलेगा कि वहीदा किले की दीवार पर डांस करती हुई दिखाई दी थीं। इस दौरान कई स्टेप्स और सीन्स ऐसे थे, जिन्हें देखकर आपको काफी हैरानी होगी और वह वहीदा के हिम्मत की दाद भी देंगे।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
उनके डांस के अलावा ये गाना अपनी सादगी के लिए आज भी सुना जाता है। कुल मिलाकर कहा जाए तो गाइड का ये शानदार गीत पुराने दौर के बेस्ट हिंदी सॉन्ग की फेहरिस्त में भी शामिल होता है।
जान हथेली पर लेकर किया था काम
गाइड के आज फिर जीने की तमन्ना है गाने को लेकर एक बार अभिनेत्री वहीदा रहमान ने विविध भारती रेडियो के खास प्रोग्राम में खुलकर बात की थी और बताया था कि उन्होंने अपनी जान हथेली पर रखकर इस सॉन्ग की शूटिंग को अंजाम दिया था। वहीदा ने कहा था-
हमने राजस्थान के चितौड़गढ़ किले में इस गीत की शूटिंग की थी। वहां एक लोकेशन ऐसी थी, जिसके आस-पास पतली सी दीवार और बीच में खाई थी। उन्हीं दीवार पर मैंने डांस किया था, अब जरा सोचिए की गलती से मेरा पैर फिसल जाता तो क्या होता। इस तरह से वहीदा ने अपना अनुभव साझा किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।