Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    A R Rahman ने मनगढ़ंत कहानी बनाने वालों के खिलाफ जारी किया नोटिस, नहीं हटा आपत्तिजनक कंटेंट तो लगेगी ये धारा

    Updated: Sat, 23 Nov 2024 09:52 PM (IST)

    म्यूजिक इंडस्ट्री के लीजेंड ए आर रहमान (A R Rahman) ने 19 नवंबर को अपनी 29 साल की शादी खत्म होने की जानकारी फैंस को दी थी। उनके इस पोस्ट के बाद जैसे ही मोहिनी डे ने पति से सेपरेशन के बारे में बताया तुरंत ही लिंकअप की अफवाह उड़ने लगी। अब गलत खबर और इमेज खराब करने वालों के खिलाफ ए आर रहमान ने लीगल नोटिस जारी किया है।

    Hero Image
    ए आर रहमान ने बदनाम करने वालों के खिलाफ जारी किया नोटिस/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिंगर और म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान (A R Rehman) पिछले कुछ दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर लगातार चर्चा में हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले सायरा बानो के साथ अपनी 29 साल की शादी टूटने की जानकारी फैंस को सोशल मीडिया पर दी थी। उनके कुछ समय बाद ही उनकी टीम में बासिस्ट के तौर पर पर काम करने वाली मोहिनी डे ने भी अपने पति से सेपरेशन को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके बाद से ए आर रहमान और मोहिनी डे के लिंकअप की खबरों ने जोर पकड़ा। इन अफवाहों पर ए आर रहमान की वकील और मोहिनी डे पहले ही रिएक्ट कर चुके हैं। अब हाल ही में इस मामले में ग्लोबल सिंगर ने उन्हें बदनाम करने वालों के खिलाफ लीगल नोटिस जारी किया और साथ ही उन्हें सिर्फ 24 घंटे की सभी फेक रिपोर्ट्स को हटाने की मोहलत दी है। क्या है ये पूरा मामला चलिए जानते हैं डिटेल्स में:

    लीगल नोटिस में कही गई ये बातें

    ए आर रहमान ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिस पर लिखा है, 'सभी बदनाम करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी'। उन्होंने उनकी एडवोकेट की तरफ से जारी किए गए लीगल नोटिस का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें लिखा है, मेरे क्लाइंट मिस्टर ए आर रहमान , जो चेन्नई में रहते हैं, उनके निर्देशानुसार मैं ये नोटिस जारी कर रही हूं।

    यह भी पढ़ें: AR Rahman की वकील के बयान के बाद Mohini Dey का फूटा गुस्सा, पोस्ट कर बताई सच्चाई

    मेरे क्लाइंट ने कुछ दिनों पहले अपने एक्स अकाउंट पर सेपरेशन की जानकारी शेयर की थी। उन्होंने लिखा था, 'हमें ये उम्मीद थी कि हम अपने 30 साल पूरे कर लेंगे, लेकिन लगता है कि हर चीज का एक अंत होता है। टूटे हुए दिलों के वेट से गॉड का सिंहासन भी कांप जाता है। इस दुखद समय में भी हम अपनी जिंदगी का अर्थ ढूंढते हैं। हालांकि, टुकड़ों को एक साथ जगह नहीं मिलती। हमारे सभी दोस्तों का शुक्रिया"।

    कुछ यूट्यूबर्स मनगढ़ंत कहानियां बना रहे हैं

    इस लीगल नोटिस में आगे लिखा, "उनके अलग होने के निर्णय और भावनात्मक चीजों को समझते हुए कई लीडिंग न्यूज पेपर ने इस खबर को छापा। मेरे क्लाइंट को उनके चाहने वालों से इस मुश्किल घड़ी में बहुत सपोर्ट मिला है। लोगों ने उन्हें मैसेज करके सांत्वना दी है।

    हालांकि, हमने ये नोटिस किया कि कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और यूट्यूबर्स ने उनकी निजी जिंदगी के खिलाफ मनगढ़ंत काल्पनिक कहानियां बनाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है। कुछ लोगों ने उनकी वैवाहिक जीवन की विफलता के बारे में कई इंटरव्यू में अपना नजरिया भी बताया है। सोशल मीडिया पर फैलाए गए बयानों को दोबारा फैलाना अनावश्यक है।

    Photo- Instagram

    अगर लगी ये धारा तो होगी दो साल की जेल

    ए आर रहमान के कहे मुताबिक, उनके वकील ने जो नोटिस भेजा है, उसमें ये भी लिखा है कि इस तरह की फेक न्यूज से उनके क्लाइंट की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंच रहा है और साथ ही उनके परिवार को भी ऐसी अश्लील और गलत कहानियां भावनात्मक चोट पहुंचाने के इरादे से ही बनाई गई हैं।

    मेरे मुवक्किल की तरफ से मिले निर्देशानुसार, अगर 1 घंटे से 24 घंटे के अंदर इस तरह के आपत्तिजनक कंटेंट और वीडियो को नहीं हटाया जाता है, तो उसे भारतीय न्याय संहिता की धारा 356 के तहत आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज किया जाएगा और दो साल तक की जेल होगी। जुर्माने के बिना और जुर्माने के साथ अधिनियम की धारा 356 (2) के तहत कोर्ट ये निर्धारित कर सकती है। ए आर रहमान और सायरा बानो ने साल 1995 में शादी की थी और उनके तीन बच्चे हैं, जो म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: 'उनकी उम्मीदें अलग...' बॉलीवुड में टूटती शादियों पर क्या बोलीं AR Rahman की पत्नी सायरा बानो की वकील Vandana