Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AR Rahman और Saira Bano के अलग होने के बाद बेटी ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, गुस्से में लिखी ऐसी बात

    एआर रहमान और उनकी पत्नी शादी के 29 साल बाद एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। दोनों ने ही इसकी घोषणा सोशल मीडिया के जरिए कर दी है। इसके बाद हेटर्स सिंगर और कंपोजर एआर रहमान पर जमकर निशाना साध रहे थे। अब उनकी बेटी रहीमा रहमान ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। चलिए जानते हैं कि उनका क्या कहना है।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Fri, 22 Nov 2024 05:55 PM (IST)
    Hero Image
    एआर रहमान और उनकी बेटी रहीमा रहमान (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एआर रहमान (AR Rahman) और उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira Bano) ने 29 साल के रिश्ते को खत्म करने की घोषणा मंगलवार को की। इसके बाद से ही सिंगर और कंपोजर चर्चा में बने हुए हैं। फैंस ने उनकी प्राइवेसी को समझने की बात कही। वहीं, ट्रोलर्स कि निशाने पर एआर रहमान कई वजह से आए। पत्नी सायरा बानो से अलग होने वाली पोस्ट में उन्होंने ब्रेकअप का हैशटेग दिया। इसके अलावा भी अलग-अलग कारण से उन्हें ट्रोल किया गया। अब उनकी बेटी रहीमा रहमान ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए हेटर्स को करारा जवाब दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉपुलर संगीतकार एआर रहमान के तलाक के फैसले पर लोग लगातार अपनी राय पेश कर रहे थे। इस बीच उनकी बेटी रहीमा ने इंस्टाग्राम पर बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि ‘हमेशा याद रखें, अफवाहें नफरत करने वालों लाते हैं, मूर्ख फैलाते हैं और बेवकूफ लोग ही उन्हें स्वीकार करते हैं।’ इसके आगे उन्होंने लिखा, ‘जिंदगी हमेशा ईमानदार ढंग से जीओ।’

    एआर रहमान की बेटी के निशाने पर आए हेटर्स

    सिंगर एआर रहमान की बेटी ने एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी भी शेयर की। इसमें उन्होंने सिंगर के हॉलीवुड म्यूजिक इन मीडिया अवॉर्ड्स में बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर कंपोजर जीतने की रिपोर्ट शेयर की। बता दें कि पत्नी से अलग होने की चर्चा के बीच सिंगर ने यह अवॉर्ड बुधवार को जीता है।

    Photo Credit- Instagram

    इस सफलता के लिए रहीमा रहमान ने अपने पिता को मुबारकबाद दी। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, आप हमेशा हमारे लिए किंग और हमारे नेता रहेंगे। इतना ही नहीं, रहीमा ने हैशटेग नफरत करने वाले नफर करेंगे को भी जोड़ा। सोशल मीडिया पर उनके इस पोस्ट की खूब चर्चा हो रही है।

    Image Credit- Instagram

    इस फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए मिला अवॉर्ड

    संगीत की दुनिया में एआर रहमान को उनके योगदान के लिए हमेशा सराहना मिलती है। पत्नी से अलग होने की खबरों के बीच भी उन्होंने देश का नाम एक बार फिर ऊंचा किया है। दरअसलस, उन्होंने साउथ की फिल्म द गोट लाइफ के लिए बैकग्राउंड म्यूजिक दिया था। इसके लिए ही उन्हें सम्मानिक किया गया है। हालांकि, लॉस एंजिल्स में आयोजित इवेंट में एआर रहमान मौजूद नहीं थे। यह अवॉर्ड फिल्म के डायरेक्टर ब्लेस्सी ने उनकी जगह पर लिया।

    ये पढ़ें- संगीत का दूसरा नाम हैं A R Rahman, पहले भारतीय जिन्होंने एक साल में जीते थे 2 Oscar अवॉर्ड्स