Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AR Rahman की वकील के बयान के बाद Mohini Dey का फूटा गुस्सा, पोस्ट कर बताई सच्चाई

    एआर रहमान और सायरा के सेपरेशन को पिछले कुछ वक्त से उनकी टीम में काम कर चुकी मोहिनी डे से जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर दोनों के तलाक को लिकंअप करते हुए कई तरह की बातें की सामने आ रही थीं। अब अफवाहों के बीच खुद मोहिनी डे ने खबरों पर रिएक्ट करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sat, 23 Nov 2024 12:54 PM (IST)
    Hero Image
    एआर रहमान के सेपरेशन पर मोहिनी डे का रिएक्शन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। एआर रहमान और सायरा बानो के तलाक का एलान और कुछ घंटो बाद उनकी बासिस्ट मोहिनी डे का अपने पति से अलग होने की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया। सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ीं कि रहमान और बानो अलग होने का कारण मोहिनी हो सकती हैं, जिसकी वजह से दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म कर दिया। अब इन अटकलों पर खुद मोहिनी ने जवाब दे दिया है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिंकअप की अफवाहों पर क्या बोलीं मोहिनी?

    मोहिनी डे ने एआर रहमान और सायरा बानो के सेपरेशन से जुड़े मामले पर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में लिखा है, 'मुझे इंटरव्यू के लिए काफी सारे रिक्वेस्ट आ रहे हैं। मैं अच्छी तरह जानती हूं कि वे किस बारे में मुझसे बात करना चाहते हैं। इसलिए मैं सम्मानपूर्वक उन सभी के रिक्वेस्ट को स्वीकार करने से इनकार करती हूं। क्योंकि मैं बकवास चीजों में शामिल होने में दिलचस्पी नहीं रखती हूं। मेरा मानना है कि मेरी एनर्जी इन अफवाहों पर खर्च करने के लायक नहीं है। प्लीज, मेरी प्राइवेसी का सम्मान करें'।

    ये भी पढ़ें- AR Rahman और सायरा बानो के तलाक का क्या है मोहिनी डे से कनेक्शन? वकील ने खोल दी सच्चाई

    सिंगर के बेटे ने भी किया था खबरों पर रिएक्ट

    मोहिनी डे से पहले एआर रहमान के बेटे एआर अमीन ने भी अफवाहों पर बयान जारी किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पिता के सपोर्ट में पोस्ट शेयर किया था। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, मेरे पिता सिर्फ म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने योगदान के लिए ही नहीं, बल्कि उन मूल्यों, सम्मान और प्यार के लिए भी एक लीजेंड हैं जो उन्होंने सालों की मेहनत से पाया है'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Mohini Dey (@dey_bass)

    सिंगर के बेटे ने आगे लिखा, 'झूठी और निराधार अफवाह फैलाए जाने से दुख हो रहा है। हम सभी को किसी की लाइफ और लेगसी के बारे में बातें बनाते समय उनके रुतबे का सम्मान करना चाहिए। प्लीज ऐसी अफवाहों में शामिल होने या उन्हें फैलाने से बचें। आइए हम उनकी गरिमा और हम सभी पर उनके अविश्वसनीय प्रभाव का सम्मान करें और उसे बनाए रखें'।

    Photo Credit- Instagram 

    रहमान और सायरा के तलाक पर वकील का बयान

    रहमान और सायरा बानो के तलाक को लेकर उनके वकील वंदना शाह ने भी अपना बयान जारी किया था। बयान में वंदना ने बताया था कि रहमान और सायरा के सेपेरेशन में कोई तीसरा पक्ष नहीं था। साथ ही उन्होंने साफ किया कि दोनों के डिवोर्स की वजह तनाव और इमोशनल स्ट्रेस था। सिंगर और सायरा की शादी साल 1995 में हुई थी जिससे उन्हें तीन बच्चे भी हैं। 

    ये भी पढ़ें- 'दुआओं में याद रखना... ' AR Rahman और सायरा बानो के तलाक की खबर पर बेटी रहीमा ने किया रिएक्ट