Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AR Rahman और सायरा बानो के तलाक का क्या है मोहिनी डे से कनेक्शन? वकील ने खोल दी सच्चाई

    Updated: Thu, 21 Nov 2024 10:17 AM (IST)

    ए.आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने फैंस को उस वक्त हैरान कर दिया जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अलग होने की घोषणा की। शादी के 29 सालों बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। ए.आर रहमान और सायरा बानो ने 19 नवंबर को तलाक का ऐलान किया। इसी दिन रहमान के साथ काम कर चुकी मोहिना डे ने भी अपने पार्टनर से अलग होने का फैसला लिया।

    Hero Image
    एआर रहमान का क्या है मेहिनी कनेक्शन (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद 19 नवंबर को तलाक लेने की घोषणा की। फैंस अभी इस बात का पचा ही पा रहे थे कि संयोग से उसी दिन रहमान के साथ सालों से परफॉर्मेंस देने वाली उनके ग्रुप की एक मेंबर मोहिनी डे ने भी अपने पति से अलग होने की घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक एक के बाद एक ये खबर सुनने के बाद से कई फैंस ये कनेक्शन बिठा रहे थे कि रहमान और सायरा के बीच कोई संबंध है। अब रहमान और सायरा के कानूनी सलाहकार ने इस मामले में अपनी सफाई दी है। प्रतिनिधि ने उनके बीच किसी भी संबंध को खारिज कर दिया है।

    वकील ने अपनी सफाई में क्या कहा?

    रिपब्लिक टीवी से बातचीत में सायरा की वकील वंदना शाह ने कहा,'रहमान और सायरा के तलाक से मोहिनी का कोई संबंध ही नहीं है। सायरा और मिस्टर रहमान ने यह निर्णय खुद लिया है।' रहमान और सायरा बानो ने मंगलवार शाम को अपने अलग होने की घोषणा की थी। उन्होंने अपने अलग होने के कारण को रिश्ते में तनाव बताया।

    यह भी पढ़ें: A R Rahman की मां को दरगाह में पसंद आई थी बहू, इस खास जगह पर 29 साल पहले किया था निकाह

    कौन हैं मोहिनी डे?

    वहीं 29 साल की मोहिनी कोलकाता बास प्लेयर हैं। वो गान बांग्ला के विंड ऑफ चेंज का हिस्सा हैं। उन्होंने दुनिया भर में 40 से अधिक शो में रहमान के साथ परफॉर्म किया है। उन्होंने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक एक पोस्ट के जरिए अपने संगीतकार पति मार्क हार्टसच से अलग होने की घोषणा की।

    मोहिनी ने लिखा,'भारी मन से, मार्क और मैं ऐलान करते हैं कि हम अलग हो गए हैं। सबसे पहले, अपने दोस्तों और परिवार को की हुई कमिटमेंट को देखते हुए हमने ये फैसला आपसी सहमति से लिया है। हमारे बीच एक आपसी समझ है। हालांकि, इस बीच हम एक दूसरे के अच्छे दोस्त बने रहेंगे। हम दोनों को ही अपनी लाइफ से अलग चीजें चाहते हैं। सहमति से अलग होना इसका सबसे अच्छा तरीका था।'

    तीन बच्चों के माता-पिता हैं रहमान और सायरा

    बातचीत में वंदना शाह ने यह भी कहा कि रहमान और सायरा बानो के अलगाव में फाइनेंशियल चीजों को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने इस बारे में कहा,'ये तलाक एक शांतिपूर्ण तरीके से होगा और दोनों ने ये निर्णय गंभीरता से लिया है। ये कोई दिखावटी शादी नहीं है।' रहमान और सायरा बानो ने 1995 में शादी की थी। दोनों के तीन बच्चे हैं।

    यह भी पढ़ें: AR Rahman के बाद साथ काम कर चुकीं Mohini Dey भी ले रहीं डिवोर्स, बोलीं- 'हम दोनों को अलग...'