Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    A R Rahman की मां को दरगाह में पसंद आई थी बहू, इस खास जगह पर 29 साल पहले किया था निकाह

    Updated: Wed, 20 Nov 2024 01:56 PM (IST)

    ए आर रहमान (A R Rehman) और उनकी पत्नी सायरा बानो ने शादी के 29 साल बाद अलग होने का फैसला करके सबको चौंका दिया है। साल 1995 में शादी के बंधन में बंधे सायरा बानो और ए आर रहमान की तीन संतान है। दोनों की पहली मुलाकात से पहले सिंगर की मां ने दरगाह में देखकर ही सायरा को अपने घर की बहू बनाने का निर्णय ले लिया था।

    Hero Image
    ए आर रहमान- सायरा बानो की लव स्टोरी/ फोटो- जागरण ग्राफिक्स

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। म्यूजिक इंडस्ट्री के बेताज बादशाह ए आर रहमान की आवाज लोगों के कानों को नहीं सीधा दिलों को छूती हैं। उनके गानों का क्रेज सिर्फ इंडिया तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वर्ल्डवाइड उनके चाहने वालों की लंबी लिस्ट हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी प्राइवेट लाइफ को हमेशा लाइमलाइट से दूर रखने वाले ए आर रहमान (A R Rehman) को लेकर बीते दिनों एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने उनके हर फैन को शॉक्ड कर दिया है। शादी के 29 साल बाद उनकी पत्नी सायरा बानो (Who Is Saira Banu) ने सिंगर से अलग होने का फैसला किया है।

    उनकी एडवोकेट ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए दोनों के अलग होने की पुष्टि की थी। कौन हैं ए आर रहमान की पत्नी सायरा बानो और कैसे एक गुजराती और एक साउथ इंडियन बने एक-दूसरे के हमसफर। यहां पर पढ़ें उनकी मोहब्बत का ये दिलचस्प किस्सा-

    ए आर रहमान की मां को दरगाह में ही पसंद आ गई थीं सायरा बानो

    प्रतिष्ठित सिंगर ए आर रहमान ने नसरीन मुन्नी कबीर को दिए इंटरव्यू में सायरा बानो के साथ अपनी पहली मुलाकात के किस्से से लेकर कैसे वह शादी के लिए मानी ये सब डिटेल्स में शेयर किया।

    यह भी पढ़ें: बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं AR Rahman, पत्नी Saira Banu से अलग होने के बाद शुरू किया ये हैशटैग

    उन्होंने कहा, "मेरी मां और मेरी बहन फातिमा ने पहली बार सायरा को सूफी संत मोती बाबा की दरगाह (Chennai) में देखा था। मेरी मां सायरा और उनके परिवार को बिल्कुल भी नहीं जानती थीं, लेकिन वह उस जगह से बस थोड़ी ही दूरी पर रहते थे, तो वह गईं और उन्होंने सायरा से बात की। ये सब बहुत ही आसान था"।

    a r rehman

    Photo Credit: Instagram 

    28वें बर्थडे पर इंग्लिश में किया था ए आर रहमान ने प्रपोज

    ए आर रहमान ने पत्नी सायरा संग पहली मुलाकात के उन खूबसूरत पलों को याद करते हुए आगे कहा,

    "वह बहुत ही प्यारी और दयालु हैं। हम दोनों की पहली मुलाकात 6 जनवरी 1995 में हुई थी, मेरे 28वें जन्मदिन पर। वह एक अच्छी-खासी मुलाकात थी। उसके बाद हम फोन पर एक-दूसरे से जुड़े रहते थे। सायरा इंग्लिश और कच्छी में बात करती थीं, तो मैंने भी अंग्रेजी में ही उनसे पूछा 'क्या आप मुझसे शादी करोगी?'। सारा उन दिनों बहुत ही चुपचाप रहती थीं, आज भी वह चुप ही रहती हैं"।

    इस इंटरव्यू में ए आर रहमान ने ये भी बताया कि वह 1994 में ही शादी करने का निर्णय ले चुके थे। उन्होंने कहा,

    "साल 1994 में जब मेरी उम्र 27 साल थी, उस समय मैंने शादी करने का निर्णय लिया था। मुझे ऐसा महसूस होने लगा था कि मैं बूढ़ा होने लगा हूं। मैं हमेशा से बहुत ही शर्मीले स्वाभाव का रहा हूं और ज्यादा लड़कियों से बात नहीं करता।मैं कई युवा सिंगर्स से मिला हूं मेरे स्टूडियो में, उनके साथ काम किया है, उनकी बहुत इज्जत भी करता हूं, लेकिन कभी मुझे ऐसा नहीं लगा कि वह मेरी पत्नी बन सकती हैं। मेरे पास लड़कियों के बारे में सोचने का समय नहीं था, क्योंकि मैं लगातार काम कर रहा था।

    जहां किया था निकाह वहीं पर बनाया अपना बड़ा सा स्टूडियो

    ए आर रहमान ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए आगे कहा, "सायरा और मैंने चेन्नई में ही 12 मार्च 1995 में शादी की थी। हमने उसी बिल्डिंग में शादी की थी, जहां मैंने अपना साल 2006 में एएम स्टूडियो खोला था। जब मेरी शादी हो रही थी उस दौरान पूरे समय मेरे चेहरे पर एक मुस्कुराहट थी। मुझे याद है मेरा जबड़ा दुखने लगा था"।

    Photo Credit: Instagram

    ए आर रहमान अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए ये भी बताया कि सायरा एक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती हैं और वह साउथ इंडियन परिवार से हैं। ए आर रहमान की मां उनके लिए काफी पजेसिव थीं, इस कारण शुरू में उन्हें एडजस्ट करने में थोड़ी दिक्कत होती थी, लेकिन वक्त के साथ वह परिवार में ढल गईं।

    यह भी पढ़ें: 'दुआओं में याद रखना... ' AR Rahman और सायरा बानो के तलाक की खबर पर बेटी रहीमा ने किया रिएक्ट