Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AR Rahman के बाद साथ काम कर चुकीं Mohini Dey भी ले रहीं डिवोर्स, बोलीं- 'हम दोनों को अलग...'

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Wed, 20 Nov 2024 03:07 PM (IST)

    इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बना चुके म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान इस वक्त अपने तलाक को लेकर लाइमलाइट में हैं। उन्होंने सायरा बानो से अलग होने का फैसला लिया है। इस बीच उनके साथ कई गानों का हिस्सा रहीं मोहिनी डे ने भी पति से अलग होने का ऐलान कर दिया है। तलाक की खबर से फैंस के मन में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

    Hero Image
    सिंगर के साथ काम कर चुकीं मोहिनी डे ने भी अनाउंस किया सेपरेशन (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। म्यूजिक इंडस्ट्री के बेताज बादशाह एआर रहमान ने बीती रात पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) से अलग होने का फैसले का ऐलान किया। इस खबर से उनके फैंस काफी शॉक्ड हैं। सिंगर की एडवोकेट ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए दोनों के अलग होने की खबरों को कन्फर्म किया था। अब खबर आ रही है कि उनके साथ कई म्यूजिकल प्रोजेक्ट में काम कर चुकीं मोहिनी डे ने भी पति से अलग होने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ए आर रहमान के साथ काम कर चुकीं हैं मोहिनी डे

    मोहिनी डे ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वो अब अपनी शादी खत्म कर रही हैं। बेसिस्ट की ये पोस्ट ऐ आर रहमान के ऐलान के कुछ घंटे बाद की है। मोहिनी ने अपने पोस्ट में लिखा,

    'भारी मन से, मार्क और मैं ऐलान करते हैं कि हम अलग हो गए हैं। सबसे पहले, अपने दोस्तों और परिवार को की हुई कमिटमेंट को देखते हुए हमने ये फैसला आपसी सहमति से लिया है। हमारे बीच एक आपसी समझ है। हालांकि, इस बीच हम एक दूसरे के अच्छे दोस्त बने रहेंगे। हम दोनों को ही अपनी लाइफ से अलग चीजें चाहते हैं। सहमति से अलग होना इसका सबसे अच्छा तरीका था।'

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- 'दुआओं में याद रखना... ' AR Rahman और सायरा बानो के तलाक की खबर पर बेटी रहीमा ने किया रिएक्ट

    मोहिनी डे के बारे में...

    मोहिनी का ये पोस्ट एआर रहमान के तलाक के कुछ घंटो बाद ही सामने आया है। उन्होंने अपने पोस्ट में आगे बताया कि इस फैसले में वह अपने दोस्तों और फैंस का सपोर्ट चाहती हैं, न कि किसी तरह का जजमैंट। तलाक के बाद भी दोनों अपने प्रोफेशनल करियर में एक दूसरे के साथ काम करना जारी रखेंगे।

    Photo Credit- Instagram

    बता दें कि 29 साल की मोहिनी, कोलकाता की रहने वाली हैं और बतौर बेसिस्ट काम करती हैं। साथ ही वो 'बांग्ला के विंड ऑफ चेंज' (म्यूजिकल सीरीज) का हिस्सा हैं। उन्होंने रहमान के साथ दुनिया भर में 40 से ज्यादा शो परफॉर्म किए हैं।

    कब हुई थी एआर रहमान की शादी?

    एआर रहमान और सायरा बानो की बात करें तो दोनों ने साल 1995 में शादी की थी। ये शादी अरेंज मैरिज थी, उनकी मां ने सिंगर के लिए ये रिश्ता पसंद किया था। शादी के वक्त रहमान 28 साल के थे। शादी से दोनों को तीन बच्चे हैं, दो बेटियां और एक बेटा है। खतीजा,रहीमा और अमीन है।

    ये भी पढ़ें- A R Rahman की मां को दरगाह में पसंद आई थी बहू, इस खास जगह पर 29 साल पहले किया था निकाह