Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उनकी उम्मीदें अलग...' बॉलीवुड में टूटती शादियों पर क्या बोलीं AR Rahman की पत्नी सायरा बानो की वकील Vandana

    ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने तलाक लेने का फैसला किया। दोनों की शादी 12 मार्च 1995 को हुई थी। कपल के तीन बच्चे दो बेटियां और एक बेटा है। एक तरफ फैंस हैरान हैं कि कपल ने आखिर ऐसा फैसला क्यों लिया वहीं अब उनकी वकील वंदना सैनी ने डिवोर्स को लेकर बात की।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 21 Nov 2024 02:39 PM (IST)
    Hero Image
    एआर रहमान की वकील वंदना सैनी ने क्या कहा

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एआर रहमान ने हाल ही में शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने की घोषणा की। इस खबर से उनके फैंस सदमे में आ गए कि आखिर शादी के इतने साल बाद ऐसा क्या हुआ जो संगीतकार को इस तरह का फैसला लेना पड़ा?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वंदना ने बताया क्यों होते हैं तलाक

    हर कोई ये सोचने में लगा हुआ है कि इनके अलग होने का क्या कारण हो सकता है। इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सायरा बानो की वकील वंदना शाह बात कर रही हैं कि बॉलीवुड में शादियां क्यों नहीं टिकतीं? आजकल ये तलाक का चलन क्यों इतनी तेजी से बढ़ रहा है। इस इंटरव्यू में वंदना ने सामान्य तौर पर बॉलीवुड शादियों के बारे में बात की है ना कि रहमान और बानो के अलग होने पर। बता दें कि वंदना रहमान की पत्नी सायरा बानो की वकील हैं। उन्होंने ही सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी कर इस बात की जानकारी दी थी।

    यह भी पढ़ें: AR Rahman और सायरा बानो के तलाक का क्या है मोहिनी डे से कनेक्शन? वकील ने खोल दी सच्चाई

    बॉलीवुड शादियों पर वंदना का जवाब

    वंदना ने द चिल ऑवर पॉडकास्ट पर कहा, “बॉलीवुड वालों की जिंदगी बहुत अलग होती है। मुझे नहीं लगता कि इन शादियों के टूटने का कारण बेवफाई होता है। फिर शादियां टूटने का कारण क्या है? एक तो शादी में बोरियत होती है क्योंकि आपने यह सब देखा है। वे बोरियत के कारण एक शादी से दूसरी शादी में चले जाते हैं और यह बॉलीवुड और सबसे ज्यादा अमीर परिवारों में होता है।"

    Vandana Shah, one of India's top divorce lawyer talks about celebrity marriages. Any guesses about the South Indian film star she is referring to?

    byu/Moviebuff1233 inBollyBlindsNGossip

    रहमान और सायरा की शादी पर क्या बोलीं सायरा

    वंदना ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि वे लोग बहुत अलग सेक्स लाइफ जीते हैं जो वहां मौजूद नहीं है। एक सामान्य व्यक्ति की शादी की तुलना में इन लोगों की सेक्स को लेकर उम्मीद बहुत अधिक होती हैं। इन लोगों के लिए वन-नाइट स्टैंड भी कोई मायने नहीं रखता है। मैं बॉलीवुड का हिस्सा नहीं हूं लेकिन मेरे पास जो भी मामले आए हैं, मैं सिर्फ उन्हीं के आधार पर कह रही हूं। अलगाव का सबसे बड़ा कारण बोरियत, पर्याप्त महत्व न दिया जाना या दूसरों की बात सुनना जो शादी का हिस्सा नहीं हैं।"

    यह भी पढ़ें: 'दुआओं में याद रखना... ' AR Rahman और सायरा बानो के तलाक की खबर पर बेटी रहीमा ने किया रिएक्ट