गुमनामी में जी रहीं 80 के दशक की 'बेबी गुड्डू', दुबई में करती हैं ये नौकरी
70-80 के दशक की मशहूर बाल कलाकार बेबी गुड्डू ने छोटी उम्र में कई फिल्मों में बड़े सितारों के साथ काम कर खूब पहचान बनाई। उन्होंने 11 साल की उम्र में पढ़ाई के लिए फिल्मी दुनिया छोड़ दी। आज वह फिल्मी दुनिया से छोड़ कहां और क्या कर रही हैं, चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।

गुमनामी में जी रही हैं मशहूर बाल कलाकार। फोटो क्रेडिट- एक्स
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी फिल्म इंड्स्ट्री में ऐसे कई लोग आए हैं जिन्होंने रातोंरात सफलता हासिल की है। ऐसे कई लोग हैं जिन्हें लोगों ने महज एक या दो फिल्मों के बाद ही हाथों-हाथ लिया है। इसी में से एक नाम है 70-80 के दशक की मशहूर चाइल्ड एक्टर बेबी गुड्डू (Baby Guddu) का। ये वही बेबी गुड्डू हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में बाल कलाकार के तौर पर अपनी छाप छोड़ी। हर दूसरी फिल्म में बेबी गुड्डू उस वक्त नज़र आया करती थीं।
कोई भी एक्टर हो, या कोई एक्ट्रेस, बेबी गुड्डू की मौजूदगी नजर आ ही जाती थी। लेकिन 70 और 80 के दशक की ये बेबी गुड्डू आज कहां है, इसके बारे में कम ही लोगों को पता है। कई फिल्मों में काम कर चुकी बेबी गुड्डू फिल्मी पर्दे और फिल्मी दुनिया से बहुत दूर हैं और गुमनामी में अपनी जिंदगी जी रही हैं। आइए जानते हैं कि आखिर आज कहां है मशहूर बाल कलाकार बेबी गुड्डू।
छोटी सी उम्र में ही मिली बड़ी पहचान
बेबी गुड्डू का असली नाम शाहिंदा बेग (Shahinda Baig) है और उनका नाता बचपन से ही फिल्मी दुनिया से रहा। वो फिल्ममेकर एमएम बेग (M.M. Baig) की बेटी हैं। एम एम बेग ने साल 1994 में आई फिल्म छोटी बहू को डायरेक्ट किया था। शाहिंदा वो तीन साल की थीं, तभी तो उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। इसके बाद साल 1984 में उन्होंने पहली फिल्म पाप और पुण्य की थी। जब वो इस फिल्म में नज़र आईं तब वो महज 3 साल की ही थीं। इस फिल्म में नन्ही से बेबी गुड्डू को बड़ी पहचान मिल गई।
Photo Credit - X
उनकी एक्टिंग लोगों के दिलों में घर कर गई। जब धीरे धीरे शाहिदा फिल्मों में नाम बनाने लगीं तो उन्होंने नाम बदल लिया और उनका नाम फिर बेबी गुड्डू पड़ गया। अक्सर हर फिल्म में उनका नाम यही होता था। ये भी इसकी एक बड़ी वजह थी। इसके बाद बेबी गुड्डू को कई बड़ी फिल्में मिलती गईं। औलाद, परिवार, घर-घर की कहानी, मुलजिम, नागिन, प्यार किया है प्यार करेंगे और आखिर क्यों समेत उन्होंने करीब 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। बड़ी बात ये थी कि बेबी गुड्डू को बड़े स्टार्स के साथ फिल्में मिलीं। उन्होंने अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, सनी देओल, श्रीदेवी, राजेश खन्ना, जया प्रदा और पूनम ढिल्लों जैसे स्टार्स के साथ काम किया।
यह भी पढ़ें- Rekha की गोद में दिख रही ये क्यूट बच्ची है बॉलीवुड की स्टार, 6 साल में दे चुकी है 3 हिट, OTT पर चलाया जादू
टीवी एड्स में भी किया था काम
फिल्मों के अलावा बेबी गुड्डू के पास दूसरे प्रोजेक्ट्स भी आए। उन्होंने टूथपेस्ट और सॉफ्ट ड्रिंक के विज्ञापनों में भी काम किया और कई और छोटे बड़े प्रोजेक्ट्स में वो दिखीं। बेबी गुड्डू से राजेश खन्ना इतने ज्यादा प्रभावित थे कि उन्होंने एक टेलीफिल्म भी बनाई थी, जिसका नाम आधा सच आधा झूठ था। ये बेबी गुड्डू की क्यूटनेस और मासूमियत ही थी 'काका' भी नन्ही बेबी गुड्डू के साथ काम करने से खुद को रोक नहीं पाए।
11 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया को कहा अलविदा
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बेबी गुड्डू को बड़ी पहचान मिल गई। उन्होंने कई बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम कर लिया था। भले ही उन फिल्मों में वो लीड रोल में नहीं हुआ करती थीं, लेकिन फिल्म में जितना अहम किरदार उस फिल्म के हीरो या हीरोइन का होता था, उतनी ही अहमियत बेबी गुड्डू को भी मिलती थी। महज कुछ ही सालों में बेबी गुड्डू ने 30 फिल्मों में काम कर लिया लेकिन पढ़ाई के चलते बेबी गुड्डू को बड़ा स्टेप उठाना पड़ा। जब वो बड़ी हो रही थीं तो माता-पिता को उनकी पढ़ाई की चिंता सताने लगी। आखिरकार बेबी गुड्डू ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ना ही सही समझा और अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने लगीं। कहा जाता है कि पढ़ाई के वक्त भी उन्हें कुछ फिल्मों के ऑफर्स मिले लेकिन उन्होंने उन ऑफर्स को ठुकरा दिया।
Photo Credit - X
दुबई में नौकरी करती हैं बेबी गुड्डू
बेबी गुड्डू यानि शाहिंदा बेग आज करीब 45 साल की हो गई हैं। बताया जाता है कि फिल्मी दुनिया छोड़ने के बाद वो सीधा दुबई चली गईं और वहीं पर उन्होंने अपनी दुनिया बसा ली। बेबी गुड्डू के साथ उनका परिवार भी वहीं रहता है और वो फिलहाल एमिरेट्स एयरलाइन में बतौर एयर होस्टेस काम कर रही हैं। बेबी गुड्डू ने शादी भी कर ली है। कहा जाता है कि उन्होंने अब्दुल नाम के एक शख्स से शादी की है और उनके बच्चे भी है। फिल्म इंड्स्ट्री से दूर बेबी गुड्डू आज गुमनामी की जिंदगी जी रही है। हालांकि वो अपने परिवार के साथ बेहद खुश हैं। लेकिन बेबी गुड्डू के फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।