Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 Years of Kedarnath Movie: 'केदारनाथ' में दिखाई गई बाढ़ की असली झलक, विवादों में घिरी थी सारा-सुशांत की फिल्म

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Mon, 04 Dec 2023 06:02 PM (IST)

    5 Years of Kedarnath साल 2018 में रिलीज हुई अभिषेक कपूर निर्देशित केदारनाथ सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत के करियर की बेहतरीन फिल्मों में किया जाता है। यह फिल्म साल 2013 में हुए केदारनाथ बाढ़ पर आधारित थी। इस फिल्म से सैफ अली खान की लाडली सारा अली खान ने डेब्यू किया था। जानिए फिल्म से जुड़े दिलचस्प किस्से।

    Hero Image
    केदारनाथ फिल्म के इन किस्सों से अनजान होंगे आप। फोटो क्रेडिट- ट्विटर

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kedarnath Movie 5 Years: अभिषेक कपूर निर्देशित 'केदारनाथ' साल 2018 की सबसे चर्चित फिल्म थी। केदारनाथ त्रासदी पर आधारित फिल्म में लव स्टोरी दिखाया गया था, जिसकी तुलना टाइटैनिक फिल्म से भी की गई थी। इस फिल्म की तारीफ तो की गई, लेकिन साथ ही विवादों में भी घिरी। 7 दिसंबर 2023 को फिल्म को पांच साल हो जाएंगे। इस मौके पर सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म से जुड़े कुछ अनसुने किस्सों के बारे में जानिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     केदारनाथ मूवी पर क्यों हुआ था विवाद?

    'केदारनाथ' फिल्म में हिंदू लड़की (सारा अली खान) और मुस्लिम लड़के (सुशांत सिंह राजपूत) की लव स्टोरी दिखाई गई थी। फिल्म को लेकर काफी बवाल मच गया था। लव स्टोरी बेस्ड मूवी का नाम 'केदारनाथ' रखने पर लोग काफी नाराज हो गए थे।

    Kedarnath Movie

    साथ ही हिंदू-मुस्लिम के बीच दीवार खड़े करने और लव जिहाद को प्रमोट करने जैसे आरोप लगे थे। उत्तराखंड में इसे बैन भी कर दिया गया था। यही नहीं, केदारनाथ जैसे पवित्र स्थान में सुशांत और सारा के किसिंग सीन पर भी विवाद हुआ था।

    यह भी पढ़ें- Sara Ali Khan Video: सारा अली खान ने किए भगवान शिव के दर्शन, केदारनाथ का वीडियो शेयर कर फैंस को दिखाई झलक

    सारा अली खान ने किया था डेब्यू

    सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने 'केदारनाथ' से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। मगर शायद ही आपको पता होगा कि उनकी पहली फिल्म 'सिम्बा' होने वाली थी। हालांकि, इसके रिलीज में थोड़ी देरी हो गई थी।

    Sara Ali Khan Debut

    पहली बार टीवी के श्रीकृष्ण ने निभाया था पिता का रोल

    बीआर चोपड़ा के 'महाभारत' शो में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले नितीश भारद्वाज ने पहली बार किसी फिल्म में पिता का किरदार निभाया था। वह सारा अली खान के पिता बने थे।

    टीवी एक्ट्रेस का बॉलीवुड डेब्यू

    प्रतिज्ञा फेम एक्ट्रेस पूजा गौर ने 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वह सारा अली खान की बड़ी बहन की भूमिका में दिखाई दी थीं। 

    डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के बीच हुआ था युद्ध

    'केदारनाथ' फिल्म के दौरान डायरेक्टर अभिषेक कपूर और प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा के बीच अनबन हो गई थी और प्रेरणा को इस फिल्म से बाहर कर दिया गया था। बाद में निर्माता की कमान रॉनी स्क्रूवाला ने संभाला था। फिल्म रिलीज के ठीक एक दिन बाद धोखाधड़ी मामले में प्रेरणा को गिरफ्तार कर लिया गया था।

    Kedarnath Director

    बाद में उन्होंने बयान दिया था कि उन्हें फंसाया जा रहा है। यही नहीं, अभिषेक ने प्रेरणा के खिलाफ नया केस दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उन्होंने बिना बताए निर्माता वासु भगनानी के राइट्स बेचे हैं।

    फिल्म में दिखाया गया था केदारनाथ बाढ़ का असली फुटेज

    'केदारनाथ' फिल्म में जो बाढ़ का सीन दिखाया गया था, वो असली था। मेकर्स ने फिल्म में 2013 के केदारनाथ बाढ़ का असली फुटेज लगाया था, ताकि दर्शक इससे अच्छे से जुड़ सके।

    सारा अली खान की उड़ गई थीं नींदे

    'केदारनाथ' सारा के करियर के लिए सबसे अहम फिल्म थी, क्योंकि वह इससे डेब्यू करने वाली थीं। एक बार अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि फिल्म रिलीज से पहले वह कई दिनों तक ढंग से सो नहीं पाई थीं। उन्हें इस बात का डर था कि कहीं निर्माता और निर्देशक की लड़ाई की वजह से फिल्म की रिलीज में कोई समस्या न हो जाए। वह उस वक्त बहुत घबराई हुई थीं।

    यह भी पढ़ें- Sara Ali Khan Latest Pics: सारा अली खान के एथनिक लुक पर फिदा हुए फैंस, एक्ट्रेस की सादगी ने लूटा दिल