Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pooja Gaur: प्रतीज्ञा फेम पूजा गौर अब इस वेब सीरीज आएंगी नजर, विजय वर्मा का भी होगा खास रोल; नेटफ्लिक्स पर होगा स्ट्रीम

    By Priyanka singhEdited By: Shubham Sharma
    Updated: Wed, 29 Nov 2023 05:00 AM (IST)

    मन की आवाज प्रतिज्ञा और प्यार तूने क्या किया धारावाहिकों की अभिनेत्री पूजा गौर ने भी डिजिटल प्लेटफार्म का रुख कर लिया है। पिछले दिनों गन्स एंड गुलाब्स में नजर आईं पूजा की आगामी वेब सीरीज अनुभव सिन्हा के साथ होगी। पूजा गौर ने कहा इस सीरीज में उनके साथ विजय वर्मा भी हैं।अनुभव सिन्हा जी ने निर्देशन में काम करने का अनुभव बेहद नया और अलग रहा।

    Hero Image
    फिल्म और वेब सीरीज की ओर आकर्षित हैं पूजा।

    जेएनएन, मुबंई।  डिजिटल प्लेटफार्म टीवी सितारों को आकर्षित करता आ रहा है। मन की आवाज प्रतिज्ञा और प्यार तूने क्या किया धारावाहिकों की अभिनेत्री पूजा गौर ने भी डिजिटल प्लेटफार्म का रुख कर लिया है। पिछले दिनों गन्स एंड गुलाब्स में नजर आईं पूजा की आगामी वेब सीरीज अनुभव सिन्हा के साथ होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंधार हाइजैक पर आधारित है वेब सीरीज  

    खबरों के अनुसार, यह वेब सीरीज साल 1999 के कंधार हाइजैक पर आधारित है। दैनिक जागरण से बातचीत में पूजा कहती हैं बहुत ज्यादा इस सीरीज के बारे में नहीं बता पाऊंगी, लेकिन इतना कह सकती हूं कि शो का नाम फ्लाइट इन टू फियर है, जिसमें मेरे साथ विजय वर्मा भी हैं। अनुभव सिन्हा जी ने निर्देशन में काम करने का अनुभव बेहद नया और अलग रहा। इस शो की प्रतीक्षा हैं। शो नेटफ्लिक्स प्लेटफार्म पर आएगा।

    डिजिटल प्लेटफार्म मुझे बतौर कलाकार बेहद पसंद आ रहा है। यहां सेंसरशिप नहीं है, तो ऐसे में उन कहानियों को लेकर आजादी है, जो फिल्म या टीवी के लिए नहीं बन सकते थे। यहां मुझे प्रायोगिक काम करने का मौका मिल रहा है। यहां टीआरपी की भागदौड़ नहीं है।

    मुझे अच्छी कहानियों का हिस्सा बनना पसंद

    टीवी पर टीआरपी को देखते हुए कहानी और परफार्मेंस में बदलाव हो सकता है। लेकिन यहां आपने जो काम कर दिया, वह एक साथ लोगों के सामने आ जाता है। ऐसे में आपके पास बदलाव का कोई मौका नहीं होता है। हर माध्यम एकदूसरे से अलग है। मुझे अच्छी कहानियों का हिस्सा बनना पसंद है। हाल ही में मैंने पाकेट एफएम के लिए एक आडियो सीरीज में भी अपनी आवाज दी थी। वह फार्मेट भी मुझे आकर्षित करता है। मैंने तय किया है कि जो कंटेंट पसंद आएगा, उसका हिस्सा बनूंगी। आगे पूजा ने बताया कि वह एक फिल्म पर भी काम कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Tunnel Rescue: सात मोर्चों पर हुई कसरत, 20 से अधिक एजेंसियां-1000 से ज्यादा सदस्यों ने रेस्‍क्‍यू में की मदद