Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amit Sadh ने किया दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद, कहा- उस तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं था

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Mon, 13 Nov 2023 11:59 PM (IST)

    Amit Sadh 2013 में आई फिल्म काई पो चे में अमित साध और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने साथ में काम किया था। इस फिल्म को उस समय लोगों ने भी खूब प्यार दिया था। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता अमित साध ने को-एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में कई बातें की हैं। साथ ही इंडस्ट्री को लेकर भी बयान दिया है।

    Hero Image
    'काई पो चे' अभिनेता अमित साध (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2013 में आई फिल्म 'काई पो चे' तो हर किसी को याद होगी। इस फिल्म में अभिनेता अमित साध, राजकुमार राव और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत दिखाई दिए थे। फिर सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन से उनके 'काई पो चे' के को-स्टार्स अमित साध सहित कई बॉलीवुड हस्तियों पर गहरा प्रभाव पड़ा। अब अमित ने एक इंटरव्यू में सुशांत को लेकर बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं

    हाल ही में, सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक बातचीत में अमित साध ने सुशांत सिंह से जुड़ी कई बातें की हैं। जब अमित साध से पूछा गया कि क्या उन्हें सुशांत सिंह राजपूत से संपर्क नहीं करने के लिए दोषी महसूस हुआ, तो इसका जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा 'उन्हें दोषी महसूस नहीं हुआ, लेकिन सुशांत से संपर्क करने में असमर्थता ने उन्हें निराश कर दिया। उन्होंने आगे कहा, 'मेरी निराशा यह थी कि उस तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं था और इसका असर मुझ पर भी पड़ा। तब मुझे एहसास हुआ कि तुम्हें अब और ज्यादा सतर्क रहना होगा'।

    यह भी पढ़ें: Duranga 2: 'दुरंगा 2' में अमित साध के किरदार से उठा पर्दा, बेव सीरीज में अपने रोल को लेकर एक्टर ने खोले राज

    घर जाकर दोस्तों से करते हैं संपर्क

    अमित साध ने आगे बताया कि 'अब अगर उनके दोस्त लंबे समय तक उनसे संपर्क नहीं करते हैं, तो वह सीधे उनके घर जाकर उनसे संपर्क करने का प्रयास करते हैं। उनका मानना है कि इस तरह के प्रयासों से दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को रोका जा सकता है और लोगों को एक-दूसरे के प्रति दयालु होना चाहिए'।

    फिल्म इंडस्ट्री परिवार की तरह

    अमित साध ने इस बात पर भी जोर दिया कि फिल्म इंडस्ट्री एक परिवार की तरह है। यह स्वीकार करते हुए कि असहमति हो सकती है, लेकिन इंडस्ट्री के अंदर कोई भी मुद्दा अपने दायरे में ही रहना चाहिए। मुझे बस यही लगता है कि इंडस्ट्री में और अधिक एकजुटता होनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें: 'John Abraham के साथ करना चाहता हूं बाइक स्टंट वाली फिल्म...', अमित साध ने खुलकर की दिल की बात